---विज्ञापन---

PAK vs ENG: ‘टर्निंग प्वाइंट’…पहले कमाल की गेंद…फिर पकड़ लिया खतरनाक कैच…बाबर आजम रह गए हैरान…देखें

T20 world cup final 2022: ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल आज पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 15 ओवर खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के लिए आदिल शरीद ने […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Nov 14, 2022 10:39
Share :
PAK vs ENG Babar Azam OUT Caught and Bowled by Adil Rashid watch video
PAK vs ENG Babar Azam OUT Caught and Bowled by Adil Rashid watch video

T20 world cup final 2022: ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल आज पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 15 ओवर खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के लिए आदिल शरीद ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट झटके हैं। उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को बड़ी चालाकी से फंसाया।

दरअसल, आदिल रशीद इंग्लैंड के लिए 12वां ओवर लेकर आए थे। उन्होंने ओवर की पहली ही गेंद गुगली फेंकी, जिस पर बाबर आजम फंस गए। उन्होंने गेंद पर जोरदार प्रहार किया, जो सीधे गेंदबाज के पास गई और आदिल रशीद ने डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ लिया। गेंद पिच पर गिकर अंदर की तरफ स्पीड से गई थी, जिसे बाबर समझ ही नहीं पाए और मजबूरी में उन्हें शॉट खेलना पड़ा।

अभी पढ़ें Pak Vs Eng T20 WC Final: न वक्त बदले न जज्बात, मलबर्न में मिला एक और मीम्स स्टार

बाबर आजम का ये विकेट मैच का टर्निंग प्वाइंट हो सकता है। क्योंकि वह टीम की रीढ़ की हड्डी कहे जाते हैं। अगर वह क्रीज पर टिककर पूरे ओवर खेल जाते तो पाकिस्तान एक बढ़िया स्कोर तक पहुंच सकता था।

PAK vs ENG head to head: जानें कौन किसपर भारी

T20 world cup final 2022: टी20 विश्व कप में इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमें दो बार टकराई हैं। दोनों मैचों में इंग्लैंड को जीत मिली है। दोनों टीमें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अभी तक कोई टी20 मैच नहीं जीत सकी हैं। इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमें टी20 इंटरनेशनल मैचों में अभी तक कुल 28 बार भिड़ी हैं। इस दौरान इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा है. इंग्लिश टीम ने 18 मैचों में बाजी मारी है जबकि 9 मैचों में पाकिस्तान विजयी रहा है।

कैसे देखें मैच का टीवी प्रसारण?

भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर विश्व कप के मुकाबलों का सीधा प्रसारण किया जा रहा है। यह मैच आप स्टार स्पोर्ट्स पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं।

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन)

बाबर आजम (c), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी

अभी पढ़ें PAK vs ENG: डगआउट में ही उछल पड़े सैम कुरेन, मोईन अली की खुशी का ठिकाना नहीं…देखें

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन)

जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), एलेक्स हेल्स, फिलिप सॉल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Nov 13, 2022 02:58 PM
संबंधित खबरें