World Cup 2023: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच आईसीसी विश्व कप का 31वां मुकाबला खेला जा रहा है। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा है। इस मैच से पहले बीती रात पाकिस्तान टीम मेन्यू में बिरयानी नहीं होने कारण उन्होंने होटल का डिनर नहीं खाया। पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने बाहर से चाप, फिरनी, कबाब, शाही टुकड़ा और बिरयानी का ऑर्डर दिया और सभी ने मिलकर खाया। वहीं, इससे कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खाने की आलोचना की थी और कहा था कि ऐसा लगता है खिलाड़ी हर दिन 8-8 किलो मांस खा जा रहे हैं।
वसीम अकरम ने की आलोचना
पाकिस्तान का इस विश्व कप काफी खराब प्रदर्शन चल रहा है। पाकिस्तान शुरुआती 6 मुकाबले में सिर्फ 2 ही मैच जीत पाया है, जबकि 4 मैच गवा चुका है। ऐसे में पाकिस्तान के कई दिग्गज कप्तानी से लेकर टीम पर सवाल उठा रहे हैं। कई खिलाड़ी तो पीसीबी पर भी सवाल उठा रहे हैं। इस कड़ी में कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खाने को लेकर काफी आलोचना की है।
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: क्या टीम इंडिया नहीं खेलेगी चैंपियंस ट्रॉफी? होस्ट पाकिस्तान को लेकर फिर छिड़ सकता है विवाद
8 किलो मांस खाते हैं खिलाड़ी
वसीम अकरम ने खिलाड़ियों के फिटनेस लेवल का मजाक बनाते हुए कहा कि बस हमारे खिलाड़ियों के फिटनेस स्तर को देखें। हम पिछले तीन हफ्तों से यहां चिल्ला रहे हैं कि पिछले दो वर्षों में उनका फिटनेस परीक्षण नहीं हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि खिलाड़ियों के चेहरे चौड़े होते जा रहे हैं। ऐसा लगता है रोज 8 किलो मांस खाते हैं। खिलाड़ियों के फिटनेस टेस्ट होने चाहिए। आपको अपने देश के लिए खेलने के लिए भुगतान किया जा रहा है और एक निश्चित मानदंड होना चाहिए।