PAK vs AUS: इन दिनों पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। पाकिस्तान की टीम आज ऑस्ट्रेलिया पहुंची। विश्व कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद अब पाकिस्तान टीम अपने नए अभियान की शुरुआत करने वाली है। लेकिन जबसे पाक टीम ऑस्ट्रेलिया पहपंची है तबसे सोशल मीडिया उसको काफी ट्रोल किया जा रहा है। फैंस कह रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही पाकिस्तान टीम की बेइज्जती हो गई। सोशल मीडिया पर पाक टीम की ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद तस्वीरे काफी तेजी से वायरल हो रही है।
ये भी पढ़ें:- क्या गड़बड़ घोटाला है रे भाई, पाकिस्तानी क्रिकेटर संन्यास के बाद फिर से करेगा इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी!
ऑस्ट्रेलिया ने किया पाक टीम का अपमान!
दरअसल आज पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंची। जब पाक टीम कैनबरा एयरपोर्ट पर पहुंची तो उसके स्वागत के लिए वहां पाकिस्तानी दूतावास या क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था। जिसके बाद पाक टीम के सभी खिलाड़ी खुद ही अपना सामान लोड करते हुए दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर तरह-तरह की तस्वीरे शेयर करके यूजर्स अब पाक टीम के मजे ले रहे है।
कप्तान शान मसूद के साथ-साथ टीम के सभी खिलाड़ियों ने खुद अपना-अपना सामना लोड किया। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम के साथ-साथ 17 मैनेजमेंट सदस्यों का भी चयन किया था। लेकिन एयरपोर्ट पर एक भी सपोर्ट स्टाफ का अधिकारी वहां नहीं पहुंचा।
Pakistani players loaded their luggage upon arriving in Australia.
– No officials from the Pakistani embassy or Cricket Australia were present to welcome them. pic.twitter.com/GhgJ0HjUnN
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 1, 2023
Coolie for garbage players of garbage nation paxtan 😆😂🤣 pic.twitter.com/RUXqiMXtWl
— Johns (@JohnyBravo183) December 1, 2023
टेस्ट सीरीज खेलने पहुंची पाक टीम
बता दें, पाकिस्तान क्रिकेट टीम आज ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गई है। इस दौरे पर पाक टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। दोनों टीमों के बीच 14 दिसंबर से टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। पहला मैच 14 से 18 दिसंबर तक खेला जाएगा। जबकि दूसरा टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर तक खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज में पाक टीम की कप्तानी शान मसूद के हाथों में सौंपी गई है। इस टेस्ट सीरीज में पाक टीम नए कप्तान, नए कोच और नई रणनीति के तहत मैदान पर उतरेगी।