David Warner Century, PAK vs AUS: डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 में तूफानी शतक जड़ा। इतना ही नहीं उन्होंने अपने ओपनिंग पार्टनर मिचेल मार्श के साथ रिकॉर्ड 259 रन भी जोड़ दिए। ऑस्ट्रेलिया के लिए यह वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप रही। इससे पहले 183 रन 2011 में शेन वॉटसन और ब्रैड हाडिन ने जोड़े थे। वहीं वॉर्नर ने अपने वनडे वर्ल्ड कप का पांचवां शतक जड़ते हुए कमाल का रिकॉर्ड बनाया और पांच दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया। इस पारी में उन्होंने 163 रन 124 गेंदों पर बनाए जिसमें 14 चौके और 9 चक्के शामिल थे।
सौरव गांगुली समेत पांच दिग्गज हुए पीछे
इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप में सौरव गांगुली, एबी डिविलियर्स, मार्क वॉ, तिलकरत्ने दिलशान और महेला जयवर्धने ने चार-चार शतक लगाए थे। वॉर्नर ने इस टूर्नामेंट के इतिहास में अपना पांचवां शतक लगाकर इन पांच दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया। इस लिस्ट में वॉर्नर के बराबर रिकी पोंटिंग और कुमार संगकारा हैं। वहीं रोहित शर्मा टॉप पर और सचिन तेंदुलकर दूसरे स्थान पर हैं। आइए देखते हैं वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप बल्लेबाजों की लिस्ट:-
- रोहित शर्मा- 7
- सचिन तेंदुलकर- 6
- डेविड वॉर्नर- 5
- रिकी पोंटिंग- 5
- कुमार संगकारा- 5
यह भी पढ़ें:- मुंबई इंडियंस की टीम में लसिथ मलिंगा की वापसी, संजू सैमसन को लगा बड़ा झटका
David Warner's 21st ODI century leads the Australia charge in Bengaluru 🔥@mastercardindia Milestones 🏏#CWC23 | #PAKvAUS pic.twitter.com/Zn54v1Hqm2
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) October 20, 2023
वॉर्नर ने विराट कोहली के रिकॉर्ड को किया बराबर
डेविड वॉर्नर का पाकिस्तान के खिलाफ यह लगातार चौथा वनडे शतक था। पूरी दुनिया में किसी भी टीम के खिलाफ लगातार चार वनडे मैचों में शतक लगाने का रिकॉर्ड सिर्फ विराट कोहली के नाम था। अब डेविड वॉर्नर ने कोहली का रिकॉर्ड बराबर कर लिया है। विराट ने 2017 से 2018 तक वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 शतक लगाए थे। वहीं अब वॉर्नर ने 2017 से 2013 तक लगातार चार वनडे मैच खेलते हुए पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरी ठोक दी है। वहीं वॉर्नर के वनडे करियर का यह ओवरऑल 21वां शतक रहा है।
यह भी पढ़ें:- डेविड वॉर्नर ने हारिस रऊफ को जमकर कूटा, 145 KMPH की गेंद पर खेला अनोखा शॉट; Watch Video
वर्ल्ड कप 2023 में वॉर्नर का प्रदर्शन
डेविड वॉर्नर इस मैच से पहले मौजूदा वर्ल्ड कप में कुछ खास नहीं कर पाए थे। भारत के खिलाफ उन्होंने 41 रन (52 गेंद) बनाए थे। उसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ 13 और श्रीलंका के खिलाफ वह 11 रन बनाकर आउट हो गए थे। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मैच के बाद अंपायर्स पर सवाल भी उठाए थे। अब उन्होंने उसका गुस्सा मैदान पर अपनी बल्लेबाजी में निकाला और पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन शतक जड़ दिया।