---विज्ञापन---

ODI World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच में खेल सकते हैं जसप्रीत बुमराह, अश्विन ने दिया बड़ा संकेत

ODI World Cup 2023: भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप का आयोजन 5 अक्टूबर 2023 से किया जाने वाला है। विश्वकप से भारतीय टीम के यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह पूरी तरफ से फिट होकर टीम में जुड़ पाएंगे कि नहीं इसे लेकर अभी भी संशय कि स्थिति बनी हुई है। हालांकि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jun 30, 2023 17:51
Share :
ODI World Cup 2023 Jasprit Bumrah Ravichandaran Ashwin

ODI World Cup 2023: भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप का आयोजन 5 अक्टूबर 2023 से किया जाने वाला है। विश्वकप से भारतीय टीम के यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह पूरी तरफ से फिट होकर टीम में जुड़ पाएंगे कि नहीं इसे लेकर अभी भी संशय कि स्थिति बनी हुई है। हालांकि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने उनके विश्वकप में खेलने की उम्मीद जताई है।

और पढ़िए – शतकीय पारी से सीन विलियम्स ने किया बड़ा कारनामा, कोहली और बाबर के खास क्लब में हुए शामिल

---विज्ञापन---

अगस्त में आयरलैंड टी20ई में बुमराह की वापसी की उम्मीदें थीं। हालाँकि, दो दिन बाद ही खबर सामने आई कि बुमराह एनसीए में प्रतिदिन सात ओवर गेंदबाजी कर रहे हैं और अभ्यास खेलों में भाग लेंगे, जिससे संकेत मिलता है कि उनकी वापसी में अभी कुछ समय बाकी है। हालांकि अश्विन के मुताबिक सब सही समय पर चल रहा है और वे भारत-पाकिस्तान मैच में खेल सकते हैं।

अश्विन ने जताई बुमराह की वापसी की उम्मीद

2023 विश्व कप के लिए हाल ही में घोषित कार्यक्रमों के बारे में अपनी चर्चा के दौरान, अश्विन ने उल्लेख किया कि बुमराह की वापसी सबसे सकारात्मक अपडेट थी। उन्होंने विशेष रूप से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले बहुप्रतीक्षित भारत बनाम पाकिस्तान मैच के बारे में बात की। बुमराह की संभावित उपलब्धता के बारे में अश्विन के खुलासे ने भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को खुशी दी है हालांकि वे कब वापसी करेंगे इसका आधिकारिक ऐलान अभी तक नहीं हुआ है।

---विज्ञापन---

अश्विन ने अपने यू ट्यूब चैनल पर कहा कि “पिछले आईसीसी आयोजनों में भारत-पाकिस्तान के बीच भिड़ंत असाधारण रही है। मेरा मानना है कि हम दोनों टीमों के बीच एक और ब्लॉकबस्टर मैच की उम्मीद कर सकते हैं। दोनों टीमों के पास एक गुणवत्ता वाला सीम आक्रमण है, इसलिए यह एक करीबी मुकाबला होगा। हमें उम्मीद है कि बुमराह, और संभवत: प्रसिद्ध भी मैच के लिए फिट हो जाएंगे। हालांकि मैं टीम संयोजन के बारे में अनिश्चित हूं, लेकिन यह एक रोमांचक मुकाबला होने वाला है। ”

और पढ़िए – नाथन लियोन की जगह टीम में किसे मिलेगी जगह? स्टीव स्मिथ ने इस युवा गेंदबाज का लिया नाम

एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप में नहीं ले पाए थे भाग

बुमराह पिछले साल भारत बनाम पाकिस्तान के तीनों टी-20 मैचों में नहीं खेल पाए थे, जिसमें दो एशिया कप के दौरान और एक टी-20 विश्व कप के दौरान शामिल था। हालांकि, अगर वह एशिया कप के लिए फिट रहते हैं, तो उनके पाकिस्तान के खिलाफ इस साल होने वाले सभी तीन मैचों में खेलने की संभावना है।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Jun 30, 2023 03:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें