---विज्ञापन---

Ashes 2023: नाथन लियोन की जगह टीम में किसे मिलेगी जगह? स्टीव स्मिथ ने इस युवा गेंदबाज का लिया नाम

Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे टेस्ट मैच में अनुभवी गेंदबाज नेथन लियोन नाथन लियोन बाउंड्री लाइन पर गेंद का पीछा करते हुए चोटिल हो गए। जिसके बाद उन्हें मैदान भी छोड़कर जाना पड़ा। उनकी चोट काफी गहरी नजर आ रही है और वे इस मैच के साथ-साथ एशेज […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jun 30, 2023 15:56
Share :
Ashes 2023 Steve Smith Nathan Lyon

Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे टेस्ट मैच में अनुभवी गेंदबाज नेथन लियोन नाथन लियोन बाउंड्री लाइन पर गेंद का पीछा करते हुए चोटिल हो गए। जिसके बाद उन्हें मैदान भी छोड़कर जाना पड़ा। उनकी चोट काफी गहरी नजर आ रही है और वे इस मैच के साथ-साथ एशेज से भी बाहर हो सकते हैं। ऐसे में उनकी जगह कौन टीम में शामिल होगा इसे लेकर स्टीव स्मिथ ने बड़ा हिंट दिया है।

नाथन लियोन की जगह इस युवा गेंदबाज को मिल सकती है जगह

एशेज के लिए घोषित ऑस्ट्रेलियाई स्कवॉड में नाथन लियोन के अलावा सिर्फ एक स्पिनर को शामिल किया गया था वो टॉड मर्फी थी। ऐसे में लियोन अगर अगला मैच नहीं खेल पाते हैं तो हेंडिग्ले में मर्फी एशेज में अपना डेब्यू कर सकते हैं। स्मिथ ने मर्फी के नेट्स में प्रभावशाली प्रदर्शन और इस साल की शुरुआत में भारत में उनकी शानदार पहली श्रृंखला का हवाला देते हुए मर्फी की क्षमताओं पर भरोसा जताया, जहां उन्होंने चार टेस्ट मैचों में 25 की औसत से 14 विकेट लिए थे।

---विज्ञापन---

स्टीव स्मिथ ने किया मर्फी का समर्थन

एक मीडिया संस्थान से बातचीत करते हुए स्मिथ ने कहा कि “टॉड मर्फी इंतज़ार कर रहा है। वह नेट्स पर शानदार गेंदबाजी कर रहा है, उसने भारत में भी काफी अच्छी गेंदबाजी की। इसलिए मुझे पूरा भरोसा है कि अगर वह आएगा तो वह हमारे लिए बहुत अच्छा काम करेगा, लेकिन नाथन लियोन ठीक हो जाए तो बेहतर ही है। ‘

जैसे-जैसे श्रृंखला आगे बढ़ती है, ऑस्ट्रेलिया को नाथन लियोन की चोट की भरपाई के लिए होनहार युवा स्पिनर टॉड मर्फी को पेश करना होगा और उन पर भरोसा भी जताना होगा। हालांकि मर्फी को मौका मिलेगा कि नहीं ये नेथन लियोन की फिटनेस के नतीजे के बाद ही पता चलेगा।

---विज्ञापन---

 

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Jun 30, 2023 03:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें