नई दिल्ली: पाकिस्तान की टीम वनडे वर्ल्ड कप खेलने इंडिया आएगी या नहीं, इसे लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का कहना है कि इस मामले पर अंतिम फैसला प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ लेंगे, लेकिन इस बीच उनके मंत्रियों और शीर्ष अधिकारियों के बीच रस्साकशी शुरू हो गई है। रविवार को पाकिस्तान के खेल मंत्री एहसान मजारी ने कहा- यह मेरी निजी राय है। चूंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) मेरे मंत्रालय के अंतर्गत आता है, यदि भारत अपने एशिया कप मैचों को न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने की मांग करता है, तो हम भी भारत में अपने विश्व कप मैचों के लिए भी यही मांग करेंगे।
पीएम के विशेष सहायक बोले- टीम को जाना चाहिए भारत
शाम होते-होते इस पूरे मामले पर एक शीर्ष अधिकारी का बयान भी आ गया। आंतरिक और कानूनी मामलों पर प्रधानमंत्री के विशेष सहायक (एसएपीएम) अता तरार ने कहा कि टीम को मेगा टूर्नामेंट के लिए भारत का दौरा करने की अनुमति दी जानी चाहिए। तरार ने जियो न्यूज से बात करते हुए कहा- जिस तरह नेशनल फुटबॉल टीम ने SAFF चैंपियनशिप 2023 के लिए भारत का दौरा किया था, उसी तरह पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भी विश्व कप में हिस्सा लेना चाहिए।
उन्होंने क्रिकेटर से राजनेता बने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान पर भी हमला बोलते हुए कहा कि खेल और राजनीति दो अलग-अलग चीजें हैं और उन्होंने अपनी राजनीति को बढ़ावा देने के लिए इसका इस्तेमाल कर खेल को नुकसान पहुंचाया है।
बिलावल भुट्टो-जरदारी की अध्यक्षता में कमेटी भेजेगी सिफारिश
बता दें कि विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी अक्टूबर में शुरू होने वाले वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान को भारत भेजने के निर्णय पर एक हाई-प्रोफाइल कमेटी का नेतृत्व कर रहे हैं। सूत्रों ने कहा कि बिलावल की अध्यक्षता वाली समिति भारत में विश्व कप से संबंधित सभी मामलों पर सिफारिशें करेगी। अंतिम सिफारिशें मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री को भेजी जाएंगी। इस समिति में आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह, कानून मंत्री आजम नजीर तरार, सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब, अंतर-प्रांतीय समन्वय मंत्री एहसान-उर-रहमान मजारी, राष्ट्रीय सुरक्षा संस्थानों के प्रमुख और विदेश सचिव शामिल हैं।