World Cup 2023 IND vs PAK: वनडे विश्व कप 2023 में शुरुआती दो मैच जीतकर टीम इंडिया के हौसले काफी बुलंद है। अब टीम इंडिया को अपना तीसरा मैच 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। इस मैच को लेकर टीम की गेंदबाजी लाइनअप में बदलाव को करने के लिए पूर्व दिग्गज ने अपना सुझाव दिया है। टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा समय में कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से टीम की गेंदबाजी में बदलाव करना का सुझाव दिया है।
शार्दुल की जगह शमी को टीम में किया जाए शामिल
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से कहा कि, “मुझे लगता है कि आठवें नंबर पर बल्लेबाजी में गहराई लाने के लिए टीम में शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया है, लेकिन वो आठवें नंबर पर ज्यादा रन बनाने में सक्षम नहीं है। इसलिए मेरा मानना है कि, शार्दुल की जगह टीम में मोहम्मद शमी को शामिल किया जाना चाहिए। जिस काम के लिए शार्दुल को टीम में शामिल किया गया है वह उस तरह की बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं।”
इसे भी पढ़ें:- ODI World Cup 2023: टीम इंडिया बनेगी विश्व चैंपियन! पूर्व दिग्गज ने की भविष्यवाणी
वनडे मैचों में शमी को मिल रहा कम मौका
पिछली कई वनडे सीरीज में देखा गया है कि, मोहम्मद शमी को टीम की प्लेइंग इलेवन काफी कम मौका दिया गया है। ज्यादातर शमी को तब मौका मिलता है जब जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज प्लेइंग इलेवन में नहीं होते हैं। अक्सर तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर शार्दुल ठाकुर को ज्यादा मौका दिया जाता है क्योंकि कप्तान को उनसे बल्लेबाजी की उम्मीद होती है।
अफगानिस्तान के खिलाफ हुए मैच से पहले भी शमी को टीम में शामिल करने की मांग उठी थी। फैंस को उम्मीद थी कि, शमी को शार्दुल ठाकुर या फिर रविचंद्रन अश्विन की जगह टीम में मौका मिल सकता है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। अब पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में देखना होगा कि क्या मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया जाएगा?