---विज्ञापन---

World Cup 2023: विराट कोहली से जर्सी पर ऑटोग्राफ लेकर फंसे बाबर आजम, इस दिग्गज ने की आलोचना

ODI World Cup 2023: भारत-पाक मैच खत्म होने के बाद बाबर आजम भारतीय स्टार खिलाड़ी विराट कोहली से जर्सी पर ऑटोग्राफ लेते दिखाई दिए।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 16, 2024 16:00
Share :
ODI World Cup 2023 IND vs PAK Virat Kohli Babar Azam autograph
Image Credit: Twitter

ODI World Cup 2023: भारतीय टीम ने वनडे विश्व कप में पाकिस्तान टीम पर रिकॉर्ड 8वीं बार जीत दर्ज की है। यह इस विश्व कप में भारत की लगातार तीसरी जीत है। मैच जीतने के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम एक फैंस के तौर पर विराट कोहली से ऑटोग्राफ लेते हुए दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर बाबर और विराट का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। तो वहीं अब पाकिस्तान टींम के ही पूर्व दिग्गज ने इसको लेकर बाबर आजम की आलोचना कर डाली।

वसीम अकरम ने की बाबर की आलोचना

इस वीडियो के सामने आने के बाद जब एक पाकिस्तानी मीडिया चैनल द्वारा वसीम अकरम से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, ये एक निजी मामला होना चाहिए और इसको आप ड्रेसिंग रूम में कर सकते थे। उन्होंने कहा कि, जब मैने ये तस्वीर देखी तो कहा कि, “आज ऐसा करने का दिन नहीं था। यदि आप ऐसा करना चाहते हैं, यदि आपके चाचा के बेटे ने आपसे कोहली की शर्ट लाने के लिए कहा है तो खेल के बाद ड्रेसिंग रूम में ऐसा करें।” जहां एक तरफ बाबर और विराट के इस वीडियो को फैंस का प्यार मिल रहा है तो वहीं अब कई लोग इसकी आलोचना भी करने लगे हैं।

---विज्ञापन---

आगे अकरम ने कहा कि, “मैने पहले ही पाकिस्तान टीम को भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव के बारे में आगाह किया था, जिसने मैच के दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर दबदबा बनाया। कुलदीप ने बीच में पाकिस्तान के दो विकेट लेकर टीम की कमर तोड़ी। मुझे लगता है कि, पाकिस्तान टीम भारत से मैच खेलने के लिए तैयार नहीं थी।”

ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: विश्व कप में रोहित शर्मा का नया कीर्तिमान, इस मामले में विराट-डिविलियर्स को पछाड़ा

भारत ने 7 विकेट से जीता मैच

शनिवार 14 अक्टूबर को विश्व कप 2023 के अपने तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट हराया था। विश्व कप इतिहास में भारत की यह पाकिस्तान पर 8वीं जीत है। इस मैच में भारतीय टीम के गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। इस मैच में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 191 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी। जिसके बाद टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर मैच को जीत लिया था। इस मैच को जीतने के साथ हीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल पर पहले पायदान पर पहुंच चुकी है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

Edited By

rahul solanki

First published on: Oct 15, 2023 09:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें