ODI World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 में भारत ने पाकिस्तान टीम पर धमाकेदार जीत दर्ज की। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का धमाका देखने को मिला। रोहित ने मैच में 86 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। 86 रनों की पारी के दौरान रोहित के बल्ले से 6 शानदार छक्के भी देखने को मिले। अपनी इस पारी से रोहित ने कई दिग्गजों के रिकॉर्ड तोड़कर नया कीर्तिमान हासिल किया है। रोहित ने बल्लेबाजी की शुरुआत से ही पाकिस्तानी गेंदबाजों को जमकर धोया। अब रोहित ने विश्व कप में इन दिग्गजों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है।
विराट-डिविलियर्स को छोड़ा पीछे
विश्व कप 2023 के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फ्लॉप होने के बाद से रोहित ने शानदार लय पकड़ी है। दूसरे मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक और शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक लगाने के बाद रोहित ने शानदार वापसी की है। अब रोहित शर्मा वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए है। इस मामले में रोहित ने विराट कोहली और एबी डिविलियर्स को पीछे कर दिया है। आपको बता दें, विराट और डिविलियर्स के नाम विश्व कप में 10-10 हाफ सेंचुरी है। तो वहीं रोहित के नाम अब 11 हाफ सेंचुरी हो गई है।
1.सचिन तेंदुलकर- 21 हाफ सेंचुरी
2.शाकिब अल हसन- हाफ सेंचुरी
3.कुमार संगाकारा- हाफ सेंचुरी
4.रोहित शर्मा- हाफ सेंचुरी
ये भी पढ़े:- World Cup 2023: श्रीलंका की टीम को बड़ा झटका, धाकड़ बल्लेबाज वर्ल्ड कप से हुआ बाहर
सफल रन चेज करने में सबसे ज्यादा फिफ्टी
रोहित शर्मा ने रन सफल चेज करते हुए सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने के मामले में टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर युवराज सिंह को भी पीछे छोड़ दिया है। सफल रन चेज करते हुए युवराज सिंह ने 5 हाफ सेंचुरी लगाई थी, लेकिन ये रिकॉर्ड अब रोहित शर्मा के नाम हो गया है। पाक के खिलाफ हाफ सेंचुरी लगाते ही रोहित ने 6 हाफ सेंचुरी के साथ इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया है।