---विज्ञापन---

IND vs PAK: सिराज-शमी और शार्दुल-अश्विन में से कौन होगा रोहित की पहली पसंद? प्लेइंग इलेवन पर कैसे बनेगी बात

ODI World Cup 2023 IND vs PAK: भारत-पाक के बीच होने वाले मैच को लेकर टीम इंडिया की प्लेइंग को लेकर फंसा पेंच।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 14, 2023 10:16
Share :
ODI World Cup 2023 IND vs PAK Rohit first choice Siraj-Shami and Shardul-Ashwin
Image Credit: Twitter

ODI World Cup 2023 IND vs PAK: विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले से पहले भारतीय फैंस के मन में एक ही सवाल आ रहा है कि आखिर इस मैच में रोहित शर्मा किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेंगे। क्या पहले दो मैचों की तरह इस मैच में भी वहीं प्लेइंग इलेवन रहने वाली है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि आज के मुकाबले में सिराज-शमी और शार्दुल-अश्विन में से प्लेइंग इलेवन में कप्तान किसको जगह देंगे। वैसे तो टीम के सभी खिलाड़ी शानदार लय में है लेकिन फिटनेस और टीम कॉम्बिनेशन को लेकर प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकता है।

मोहम्मद सिराज या मोहम्मद सिराज..

विश्व कप 2023 में मोहम्मद शमी भी टीम का हिस्सा है लेकिन अभी तक उनको प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल पाया है। पहले दोनों मैचों में कप्तान रोहित ने सिराज पर ज्यादा भरोसा जताया है। हालांकि दोनों ही मैचों में सिराज गेंदबाजी में बेअसर दिखे। जिसके बाद उम्मीद है कि तीसरे मैच में शमी को मौका मिल सकता है। शमी ने अभी तक पाक के खिलाफ 3 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले है जिसमें उन्होंने 5 विकेट हासिल की है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शमी का रिकॉर्ड काफी शानदार है।

---विज्ञापन---

आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए इस मैदान पर शमी ने काफी क्रिकेट खेला है और ये उनकी घरेलू पिच मानी जाती है। मौजूदा फॉर्म की बात करें तो, सिराज यहां फिट बैठते है। विश्व कप से पहले खेले गए एशिया कप में सिराज ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट अपने नाम किए थे लेकिन अनुभव की बात करें, तो वो शमी के पास ज्यादा है। अब देखने वाली बात होगी कि, कप्तान रोहित शर्मा की प्लेइंग इलेवन में कौन फिट बैठता है।

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: विश्व कप 2023 में भारत-पाक टीम के टॉप प्लेयर्स, कौन किस पर पड़ेगा भारी?

---विज्ञापन---

रविचंद्रन अश्विन या शार्दुल ठाकुर

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर दूसरा पेंच अश्विन और शार्दुल में फंसा है। टीम इंडिया ने जहां पहले मैच में अश्विन तो दूसरे मैच में शार्दुल ठाकुर को मौका दिया था। दोनों ही खिलाड़ियों ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। अब कप्तान इन दोनों में से आज के मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में किसको चुनते है ये भी बड़ा सवाल है, लेकिन अगर बात पिच के हिसाब से करें तो स्पिनर्स को ज्यादा मदद मिलने की संभावना है। ऐसे में रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में अश्विन पर दांव खेल सकते हैं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 14, 2023 10:16 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें