---विज्ञापन---

IND vs PAK: विश्व कप 2023 में भारत-पाक टीम के टॉप प्लेयर्स, कौन किस पर पड़ेगा भारी?

ODI World Cup 2023: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज भारत-पाक के बीच एक हाई वोल्टेज मुकाबला होने वाला है। अभी तक दोनों टीमें शानदार लय में दिखाई दे रही हैं। बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक दोनों टीमों के खिलाड़ियों का प्रदर्शन कमाल का रहा हैं। अपने पहले दो मुकाबलों में जहां एक तरफ […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 14, 2023 09:31
Share :
ODI World Cup 2023 IND vs PAK Virat Kohli Top players India and Pakistan
Image Credit: Twitter

ODI World Cup 2023: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज भारत-पाक के बीच एक हाई वोल्टेज मुकाबला होने वाला है। अभी तक दोनों टीमें शानदार लय में दिखाई दे रही हैं। बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक दोनों टीमों के खिलाड़ियों का प्रदर्शन कमाल का रहा हैं। अपने पहले दो मुकाबलों में जहां एक तरफ भारत ने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को हराया तो वहीं, पाकिस्तान ने नीदरलैंड और श्रीलंका पर जीत दर्ज की है। आज भारत और पाक के टॉप खिलाड़ियों के बीच जंग देखने को मिलेगी। जिसमें दोनों टीमों के बल्लेबाज और गेंदबाज शामिल है।

विश्व कप 2023 में टीम इंडिया के टॉप प्लेयर्स

विश्व कप 2023 में अभी तक टीम इंडिया के बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने ही कमाल का प्रदर्शन किया हैं। बल्लेबाजों की बात करें, तो विराट कोहली इस विश्व कप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है। विराट ने दो मैचों में 2 हाफ सेंचुरी के साथ 140 रन बनाए है। इस दौरान विराट का स्ट्राइक रेट 81.39 का रहा है।

---विज्ञापन---

पहले मैच में विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 और दूसरे मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 55 रनों की पारी खेली थी। बात गेंदबाजों की करें तो, गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने अभी तक भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लिए है। बुमराह ने 2 मैचों में कुल 6 विकेट अपने नाम किए है। इस दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ 39 रन देकर 4 विकेट लेना उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है।

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: भारत-पाक के बीच महामुकाबला आज, ऐसी रहेगी अहमदाबाद की पिच..टॉस की होगी अहम भूमिका

---विज्ञापन---

विश्व कप 2023 में पाक के टॉप प्लेयर्स

विश्व कप 2023 में पाकिस्तान की टीम ने शानदार शुरुआत की है। टीम की जीत में बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों तक ने अहम भूमिका निभाई है। अभी तक पाकिस्तान की तरफ से इस विश्व कप में सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है।

रिजवान ने 2 मैचों में 101.53 के स्ट्राइक रेट से 199 रन बनाए है। जिसमें एक शतक भी शामिल है। रिजवान ने ये शतक श्रीलंका के खिलाफ लगाया था। इसके अलावा गेंदबाजी में पाकिस्तान की तरफ से हसन अली अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है। दो मैचों में हसन अली 7 विकेट ले चुकें हैं।

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 14, 2023 09:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें