ODI World Cup 2023 IND vs NZ: वनडे विश्व कप में विराट कोहली गजब की फॉर्म में हैं और मैच में अपनी टीम के लिए एक अहम पारी खेल रहे हैं। अभी विश्व कप 2023 में विराट एक शतक और तीन अर्धशतक लगा चुकें हैं। 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी विराट ने शानदार मैच जीताऊ पारी खेली, लेकिन विराट अपना शतक नहीं पूरा कर पाए। विराट को 95 रनों के स्कोर पर मैट हेनरी ने आउट किया। ऐसा पहली बार नहीं है कि, जब विराट कोहली शतक के करीब जाकर आउट हुए हो। इससे पहले विराट 7 बार शतक के करीब जाकर आउट हो चुकें हैं।
इन टीमों के खिलाफ आउट हुए विराट
शतक के करीब जाकर विराट कोहली 7 बार अलग-अलग टीमों के खिलाफ आउट हुए हैं। साल 2010 में विराट कोहली को बांग्लादेश के गेंदबाजों ने 91 के स्कोर पर आउट किया था। इसके बाद साल 2011 में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने कोहली को 94 रनों के स्कोर पर आउट किया था।
साल 2013 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 96 रन और इसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ 99 रनों पर विराट आउट हुए थे। 2016 में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने विराट को 91 रन के स्कोर पर आउट किया था। इसके बाद दूसरी बार फिर से कंगारू गेंदबाजों ने साल 2017 में 92 रनों के स्कोर पर आउट किया था। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ भी विराट 97 रनों पर आउट हो चुकें हैं।
ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: जसप्रीत बुमराह ने दिग्गज के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त, हासिल की नई उपलब्धि
सचिन के रिकॉर्ड के करीब विराट
वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम हैं। जिन्होंने 49 शतक लगा रखे हैं। तो वहीं विराट कोहली के नाम अब वनडे इंटरनेशनल में 48 शतक हो गए है और वे सचिन के इस रिकॉर्ड की बराबरी करने से महज एक शतक दूर हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में लग रहा था कि, विराट सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे, लेकिन वो 95 रनों के स्कोर पर आउट हो गए। अब टीम इंडिया का अगला मैच 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के साथ होगा। इस मैच में भी टीम को अपने गेंदबाजों से ऐसे ही शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। उम्मीद है कि, विराट इस मैच में सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।