---विज्ञापन---

AUS vs SL: पहली जीत की तलाश में दोनों टीम, प्लेइंग इलेवन से लेकर पिच रिपोर्ट तक जानिए पूरी डिटेल्स

AUS vs SL: आज वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच लखनऊ में खेला जाएगा मैच। पहली जीत की तलाश में दोनों टीम।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 16, 2023 07:55
Share :
ODI World Cup 2023 AUS vs SL Playing xi pitch report
ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका

ODI World Cup 2023 AUS vs SL: वनडे विश्व कप 2023 में आज ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की भिडंत होने वाली है। दोनों टीमें अपनी जीत के लिए तरस रही है। अपने शुरुआती दोनों मैचों में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला लखनऊ के एकाना स्टेडियम में दोपहर 2 बजे खेला जाएगा। इस मैच को लेकर कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और क्या होगा पिच का मिजाज आइए जानते है।

वैसे तो एकाना का पिच को काफी धीमी पिच माना जाता है लेकिन अभी तक इस विश्व में ये पिच काफी अच्छी रही है। इसी पिच पर साउथ अफ्रीका ने विश्व कप के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था। अभी तक देखा गया है कि इस पिच पर जो टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है उसके बल्लेबाजों को रन बनाने में उतनी मुश्किल नहीं हो रही है। लेकिन दूसरी पारी में गेंदबाजों को पिच से ज्यादा मदद मिलने के चलते बल्लेबाजों को रन बनाना काफी मुश्किल हो रहा है। ऐसे में दोनों टीमें चाहेंगी कि, वो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करें।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- World Cup: इंग्लैंड को 8वीं बार होना पड़ा उलटफेर का शिकार, टी20 वर्ल्ड कप में भी दो बार नीदरलैंड ने पटका

श्रीलंका को लगा बड़ा झटका

इस मैच से पहले श्रीलंका को बड़ा झटका लग चुका है। टीम के कप्तान दसुन शनाका चोट के चलते पूरे विश्व कप से बाहर हो चुके हैं। जिसके बाद अब टीम की कप्तानी कुशल मैंडिस करते हुए दिखाई देंगे। बता दें, मैंडिस विश्व कप 2023 में अच्छी फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। इस विश्व कप में वो श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। दो मैचों में मैंडिस अभी तक 198 रन बना चुके हैं। आज एक बार फिर से उनके कंधों पर ज्यादा जिम्मेदारी होगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम की बात करें, तो इस टीम ने फैंस को काफी निराश किया है। साल 1992 के बाद ये पहली बार है कि जब विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दो मैच हारे है। आज श्रीलंका को हराकर ऑस्ट्रेलिया जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।

---विज्ञापन---

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

श्रीलंका : कुसल मेंडिस (कप्तान, विकेटकीपर), कुसल परेरा, पथुम निसांका, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दुनिथ वेलालेज, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका, कासुन राजिथा,

ऑस्ट्रेलिया : मिशेल मार्श, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा , जोश हेज़लवुड, मिचेल स्टार्क

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 16, 2023 07:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें