---विज्ञापन---

ODI World Cup से पहले अफगानिस्तान के बल्लेबाज ने क्रिकेट से लिया ब्रेक, बोर्ड पर लगाए गंभीर आरोप

नई दिल्ली: अफगानिस्तान की टीम इन दिनों वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) की तैयारियों में जुटी है। टीम को 5 जुलाई से बांग्लादेश के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में भाग लेना है। इसी बीच सीरीज से पहले टीम के एक खिलाड़ी ने टीम के क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jul 4, 2023 16:42
Share :
Usman Ghani Afghanistan Cricket Team

नई दिल्ली: अफगानिस्तान की टीम इन दिनों वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) की तैयारियों में जुटी है। टीम को 5 जुलाई से बांग्लादेश के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में भाग लेना है। इसी बीच सीरीज से पहले टीम के एक खिलाड़ी ने टीम के क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है।

और पढ़िए –  खिताबी मुकाबले में भारत के सामने होगी कुवैत की चुनौती, घर बैठे ऐसे देखें लाइव

---विज्ञापन---

दरअसल बांग्लादेश सीरीज के लिए घोषित टीम से बाहर रखे गए सलामी बल्लेबाज उस्मान गनी ने सोशल मीडिया पर एक धमाकेदार बयान दिया है। उन्होंने घोषणा की कि वह अफगानिस्तान क्रिकेट से छुट्टी ले रहे हैं और एसीबी नेतृत्व पर भी भ्रष्ट होने का आरोप लगाया है।

उस्मान गनी ने कही ये बात

उस्मान घनी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “काफी सोच-विचार के बाद मैंने अफगानिस्तान क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है। क्रिकेट बोर्ड में भ्रष्ट नेतृत्व ने मुझे कदम पीछे खींचने के लिए मजबूर किया है। मैं अपनी कड़ी मेहनत जारी रखूंगा और सही प्रबंधन और चयन समिति के गठन का बेसब्री से इंतजार करूंगा। एक बार ऐसा हो जाए तो मैं गर्व के साथ अफगानिस्तान के लिए खेलने के लिए लौटूंगा। तब तक, मैं अपने प्रिय राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने से खुद को पीछे हटा रहा हूं।”

---विज्ञापन---

usman ghani tweet

सीरीज में चयन ना होने पर जताई नाराजगी

उस्मान गनी ने आगे बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में चयन ना होने पर भी एसीबी को घेरा और कहा कि ‘कई बार विजिट करने के बावजूद, मैं अध्यक्ष से नहीं मिल सका, क्योंकि वह उपलब्ध नहीं थे। इसके अलावा, सभी प्रारूपों से मुझे बाहर करने पर मुख्य चयनकर्ता के पास कोई संतोषजनक प्रतिक्रिया नहीं थी।” यही कारण है कि उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से फिलहाल के लिए ब्रेक लेने का फैसला किया है।

और पढ़िए – अब इस टीम के लिए छक्कों की बारिश करेगा RCB का ये स्टार ओपनर, फिंच की कप्तानी में दिखाएगा दम

पाकिस्तान के खिलाफ खेला था आखिरी मैच

गनी मार्च में पाकिस्तान के खिलाफ T20I श्रृंखला के लिए अफगानिस्तान टीम का हिस्सा थे और उन्होंने तीन में से दो T20I भी खेले थे। हालांकि, गनी बल्ले से ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके। उन्होंने कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है और श्रीलंका के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज के लिए भी वह टीम में नहीं थे।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Jul 04, 2023 09:27 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें