---विज्ञापन---

NZ vs PAK: सचिन के नाम से हुआ था रचिन का नामकरण, अब 23 वर्षीय कीवी बल्लेबाज ने तोड़ा मास्टर ब्लास्टर का रिकॉर्ड

Rachin Ravindra, NZ vs PAK: रचिन रवींद्र वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक कुल तीन शतक लगा चुके हैं। उन्होंने 500 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Nov 4, 2023 17:57
Share :
NZ vs PAK Rachin Ravindra Breaks Sachin Tendulkar ODI World Cup Special Record in Just Age of 23
NZ vs PAK Rachin Ravindra Breaks Sachin Tendulkar ODI World Cup Special Record (Image Credit- Twitter)

Rachin Ravindra, NZ vs PAK: न्यूजीलैंड के उभरते हुए सितारे रचिन रवींद्र का नाम पूरे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चर्चा में है। 23 वर्ष के इस युवा खिलाड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ 94 गेंदों पर 108 रन बनाए थे। यह मौजूदा वर्ल्ड कप में उनका तीसरा शतक था। वह दो अर्धशतक भी इस टूर्नामेंट में लगा चुके हैं। तीसरा शतक जड़ते ही रचिन रवींद्र अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर से आगे निकल गए हैं। एक रिकॉर्ड के मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा है। वहीं एक रिकॉर्ड में रचिन ने सचिन की बराबरी कर ली है।

रचिन ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

रचिन रवींद्र ने अपने वर्ल्ड कप के इस तीसरे शतक से जहां कई कीवी दिग्गजों को पछाड़ा और न्यूजीलैंड के लिए एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड बनाया। वहीं उन्होंने अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर के 25 से कम उम्र में दो वर्ल्ड कप शतक लगाने का रिकॉर्ड तोड़ा। 23 वर्ष की उम्र में ही इस कीवी बल्लेबाज ने सचिन से ज्यादा तीन वर्ल्ड कप शतक लगा दिए हैं। इसके अलावा रचिन ने एक मामले में सचिन के बराबर भी पहुंचे। यह मामला है 25 से कम उम्र में एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:- NZ vs PAK: फखर जमां ने वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, 63 गेंद में जड़ा शतक; न्यूजीलैंड पर हार का खतरा

सचिन तेंदुलकर ने 1996 वर्ल्ड कप में 523 रन बनाए थे। उस वक्त उनकी उम्र 25 से कम थी। अब रचिन ने 23 वर्ष की उम्र में ही 2023 वर्ल्ड कप में 8 मैचों में ही 523 रन बना लिए हैं। अभी उन्हें कम से कम एक मैच और खेलना है। वह सचिन को पीछे भी छोड़ सकते हैं। इस वर्ल्ड कप में रचिन ने 74.71 की औसत और 107 के स्ट्राइक रेट से इतने रन बनाए हैं जिसमें दो अर्धशतक और तीन शतक दर्ज हैं। उनका बेस्ट स्कोर 123 रन रहा है। वह मौजूदा टूर्नामेंट के सेकंड टॉप स्कोरर भी हैं। पहले स्थान पर 545 रनों के साथ क्विंटन डी कॉक काबिज हैं।

यह भी पढ़ें:- सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के नाम से हुआ था रचिन रवींद्र का नामकरण

यह भी पढ़ें:- NZ vs PAK: शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप में पहली बार किया बड़ा कारनामा

एक और रिकॉर्ड निशाने पर

रचिन रवींद्र के निशाने पर एक और रिकॉर्ड है। वह अगले मैच में अगर 10 रन बनाते हैं तो वह जॉनी बेयरस्टो का एक रिकॉर्ड तोड़ देंगे। इंग्लैंड के बल्लेबाज ने अपने डेब्यू वर्ल्ड कप की 11 पारियों में 532 रन बनाए थे। पहले वर्ल्ड कप सीजन में किसी भी बल्लेबाज का यह बेस्ट स्कोर है। अगर रचिन 10 रन और बनाते हैं तो वह इस रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लेंगे।

HISTORY

Edited By

Priyam Sinha

First published on: Nov 04, 2023 05:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें