---विज्ञापन---

Tilak Varma: 3 मैच खेलकर तिलक वर्मा ने किया बड़ा धमाका, इस मामले में गौतम गंभीर से आगे निकले

Tilak Varma: वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला टीम इंडिया ने 7 विकेट से अपने नाम किया। शुरुआत 2 मैच जीतने वाली वेस्टइंडीज सीरीज में 2-1 से आगे है। तीसरे मैच में भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने 83 जबकि तिलक वर्मा ने 49 रनों की नाबाद पारी […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 8, 2023 23:58
Share :
Tilak Varma
Tilak Varma

Tilak Varma: वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला टीम इंडिया ने 7 विकेट से अपने नाम किया। शुरुआत 2 मैच जीतने वाली वेस्टइंडीज सीरीज में 2-1 से आगे है। तीसरे मैच में भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने 83 जबकि तिलक वर्मा ने 49 रनों की नाबाद पारी खेली। तिलक इस सीरीज में कमाल कर रे हैं। 49 रनों की पारी के दम पर उन्होंने बड़ा कारनामा किया है।

तिलक वर्मा गौतम गंभीर को पीछे छोड़ा

तिलक वर्मा टी20 करियर की पहली तीन पारियों में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में स्टार बल्लेबाज रहे गौतम गंभीर को पीछे छोड़ा है। तिलक ने शुरुआती 3 पारियों में कुल 139 रन बनाए हैं, जबकि गंभीर के नाम 109 रन हैं। इस लिस्ट में नंबर पर दीपक हुड्डा हैं, जिन्होंने करियर की पहली तीन पारियों में 172 रन बनाए थे।

---विज्ञापन---

सूर्यकुमार यादव के बाद तिलक वर्मा ऐसे दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। जिन्होंने अपनी पहली तीन पारियों की हर एक इनिंग में 30 प्लस का स्कोर बनाया है। करियर की पहली तीन पारियों में सूर्या के नाम भी 139 रन हैं।

पहली तीन टी20 पारियों में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन

दीपक हुड्डा- 172 रन
सूर्यकुमार यादव- 139 रन
तिलक वर्मा- 130 रन
गौतम गंभीर- 109 रन

ये भी पढ़ें: WI vs IND: Suryakumar Yadav का एक और बड़ा धमाका, धवन को पछाड़ बन गए ऐसा करने वाले चौथे बल्लेबाज

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में तिलक वर्मा शानदार फॉर्म में हैं

5 मैचों की टी20 सीरीज में तिलक वर्मा का बल्ला रनों की बारिश कर रहा है। उन्होंने डेब्यू मैच में 39 रन बनाए। फिर दूसरे टी20 में 51 रनों की अहम पारी खेली थी। अब तीसरा मैच में भी वह 49 रन बनाकर नाबाद रहे। तिलक इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Aug 08, 2023 11:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें