---विज्ञापन---

World Cup 2023: चीते की तरह बॉल लपकता हैं ये खिलाड़ी, अब विश्व कप में बना बेस्ट फील्डर..ICC ने माना लोहा

ODI World Cup 2023: इस टूर्नामेंट में सभी टीमों के खिलाड़ियों द्वारा हर मैच में शानदार फील्डिंग देखने को मिल रही हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Nov 1, 2023 13:09
Share :
Mitchell Santner fielding impact icc odi World Cup 2023
Image Credit: GettyImages

ODI World Cup 2023: क्रिकेट में जैसे सभी टीमों के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी उनकी ताकत होती हैं ठीक वैसे ही फील्डिंग भी अब सभी टीमों की ताकत साबित होने लगी हैं। इसका नजरा सभी को विश्व कप में देखने को भी मिल रहा हैं। भारत, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से लेकर हर टीम के फील्डरों द्वारा टूर्नामेंट में शानदार फील्डिंग देखने को मिल रही हैं। इसी को देखते हुए विश्व कप 2023 के दौरान 6 मैचों के बाद आईसीसी द्वारा एक बेस्ट फील्डर चुना जा रहा हैं। इस बार कीवी ऑलराउंडर ने इसमे बाजी मारी हैं।

सैंटनर बने बेस्ट फील्डर

न्यूजीलैंड टीम के धाकड़ ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर ने विश्व कप 2023 में अपनी फील्डिंग से काफी प्रभाव छोड़ा हैं। अब विश्व कप 2023 में बेस्ट फील्डर की रेस में सैंटनर, विराट कोहली को पछाड़कर नंबर वन बन गए हैं। इससे 6 मैच पहले आईसीसी द्वारा विश्व कप 2023 में विराट कोहली को बेस्ट फील्डर चुना गया था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: जब सूर्यकुमार यादव कैमरामैन बनकर मुंबई की सड़कों पर उतरे, देखें मजेदार वीडियो

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ने विश्व कप में छह मैचों में केवल चार कैच पकड़े हैं, मैदान पर उनका प्रभाव उससे कहीं अधिक है। सैंटनर ने फील्डिंग करते हुए अपनी टीम के लिए 9 रन भी बचाए हैं। इसके अलावा सेंटनर दबाव रेटिंग, अच्छे थ्रो और रन आउट के प्रयास की श्रेणियों में भी पहले स्थान पर हैं। आईसीसी द्वारा मिचेल सेंटनर को 43.28 की रेटिंग मिली है।

इस लिस्ट में जडेजा-विराट भी शामिल

विश्व कप 2023 में बेस्ट फील्डर की सूची में सैंटनर के बाद दूसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर, तीसरे स्थान पर डेविड वॉर्नर, चौथे नंबर इंग्लैंड के लियम लिविंगस्टन, पांचवे नंबर रवींद्र जडेजा और विराट कोहली छठे स्थान पर बने हुए हैं। फील्डरों की टॉप-10 लिस्ट में दो ही भारतीय खिलाड़ी है। इसके अलावा बेस्ट फील्डिंग की लिस्ट में साउथ अफ्रीका की टीम इस टूर्नामेंट में पहले नंबर पर है। इस टीम ने सबसे ज्यादा 44 कैच पकड़े हैं। इसके अलावा टीम ने शानदार फील्डिंग करते हुए 44 रन भी बचाए हैं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Nov 01, 2023 01:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें