नई दिल्ली: भारत में इस साल अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए सभी टीमें तैयारियों में जुटी हैं। न्यूजीलैंड की टीम इन दिनों पाकिस्तान दौरे पर है, जहां दोनों देशों के बीच 27 अप्रैल से 5 मेचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। ये सीरीज वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए अहम होगी। हालांकि इस श्रंखला में कीवी टीम को सीनियर खिलाड़ियों की कमी महसूस होगी, लेकिन दूसरी ओर अन्य खिलाड़ी भी मौके का भरपूर फायदा उठा रहे हैं। टी-20 सीरीज के फाइनल में ताबड़तोड़ शतक ठोकने वाले मार्क चैपमैन इनमें से एक हैं। वनडे सीरीज खेलने जा रहे चैपमैन को गुड न्यूज मिल गई है।
मार्क चैपमैन विश्व कप फ्रेम में हैं
दरअसल, न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड का कहना है कि ODI टीम में शामिल किए गए चैपमैन वनडे विश्व कप के लिए भी फ्रेम में हैं। चैपमैन ने न्यूजीलैंड के लिए सिर्फ पांच एकदिवसीय मैच खेले हैं, जबकि इससे पहले उन्होंने हांगकांग के लिए दो मुकाबले खेले थे। उन्होंने 2018 में प्रारूप में कीवी टीम के लिए डेब्यू किया था। चैपमैन ने 7 मैचों में 52 के औसत से 262 रन जड़े हैं, जिसमें 124 रन की नाबाद पारी के साथ दो सेंचुरी शामिल हैं। वह स्पिन के एक अच्छे खिलाड़ी हैं। वह हांगकांग के लिए खेलते हुए एशियाई परिस्थितियों से वाकिफ हैं।
Squad News | Mark Chapman has been added to the BLACKCAPS ODI squad for the five-game series against Pakistan which starts in Rawalpindi on Thursday. Full story ➡️ https://t.co/aqIPQyfLkO #PAKvNZ #CricketNation #Cricket 📷 = PCB pic.twitter.com/FKclnkFL5M
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) April 25, 2023
---विज्ञापन---
मार्क चैपमैन-जेम्स नीशम की साझेदारी महत्वपूर्ण
स्टीड ने कहा- “मार्क चैपमैन-जेम्स नीशम की साझेदारी वास्तव में महत्वपूर्ण थी। जाहिर है यह बल्ले से अच्छी शुरुआत नहीं थी, लेकिन उन दोनों ने उस स्थिति में जो संयम दिखाया वह शानदार था। यह मार्क के बारे में सिर्फ एक पारी नहीं थी।” चैपमैन को ओडीआई टीम में जोड़ा गया, लेकिन इसके लिए काफी कॉम्पिटीशन है, लेकिन इस तरह से हम विश्व कप की ओर बढ़ते रहते हैं। मार्क चैपमैन हमारे विचारों में हैं।
माइक हेसन ने मार्टिन गुप्टिल को बताया दावेदार
दूसरी ओर न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन ने अपना अनुबंध छोड़ चुके मार्टिन गुप्टिल की वकालत की है। हेसन का मानना है कि गुप्टिल अपने अनुभव के कारण एकदिवसीय टीम में विलियमसन की जगह लेने के लिए एक और उम्मीदवार हो सकते हैं। गुप्टिल ने पीएसएल 2023 के दौरान शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए नौ पारियों में 38.75 के औसत से 310 रन बनाए। वह टीम के शीर्ष स्कोरर थे।