---विज्ञापन---

LLC 2023: फिर दिखा Suresh Raina का जलवा, आगे निकलकर ठोका जबरदस्त छक्का, देखें Video

LLC 2023: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) में बीती रात इंडिया महराजास और वर्ल्ड जॉइंट्स (India Maharajas vs World Giants) के बीच खेले गए मुकाबले में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। इंडिया महराजास की तरफ से खेलते हुए टीम इंडिया (Team India) के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) अपने पुराने रंग में नजर आए। रैना […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Aug 23, 2023 14:03
Share :
Suresh Raina hit a tremendous six
Suresh Raina hit a tremendous six

LLC 2023: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) में बीती रात इंडिया महराजास और वर्ल्ड जॉइंट्स (India Maharajas vs World Giants) के बीच खेले गए मुकाबले में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। इंडिया महराजास की तरफ से खेलते हुए टीम इंडिया (Team India) के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) अपने पुराने रंग में नजर आए।

रैना ने मारा जबरदस्त छक्का

सुरेश रैना ने कल के मैच में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने तीन शानदार छक्के लगाए। जिससे रैना का वहीं पुराना अंदाज उनके फैंस को देखने को मिला, जो आईपीएल में देखने को मिलता था। सुरेश रैना ने एक छक्का तो आगे निकलकर मारा जो गोली की रफ्तार से बाउंड्री के पार हो गया। उनके इस छक्के का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –IND vs AUS 1st ODI Pitch Report: वानखेड़े में गेंदबाज या बल्लेबाज किसका रहेगा बोलबाला? यहां देखें लाइव पिच रिपोर्ट

 

---विज्ञापन---

अर्धशतक से चूके रैना

सुरेश रैना ने इंडिया महराजास की तरफ से शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 41 गेंदों में 49 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान रैना ने 2 शानदार चौके और 3 जबरदस्त छक्के लगाए। हालांकि रैना अपना अर्धशतक पूरा करने से महज एक रन से चूक गए। लेकिन उनकी बल्लेबाजी से फैंस का जबरस्त मनोरंजन हुआ।

और पढ़िए –सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन किया था वो कारनामा, जिसके आसपास भी नहीं है कोई दूसरा बल्लेबाज

Indian Maharaja Playing 11:

रॉबिन उथप्पा (wk), मनविंदर बिस्ला, सुरेश रैना, यूसुफ पठान, मोहम्मद कैफ, रीतिंदर सोढ़ी, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, हरभजन सिंह (c), प्रवीण तांबे, अशोक डिंडा

World Giants Playing 11:

एरोन फिंच (c), क्रिस गेल, शेन वॉटसन, रॉस टेलर, हाशिम अमला, मोर्ने वैन विक (wk), टिनो बेस्ट, समित पटेल, मोंटी पनेसर, ब्रेट ली, क्रिस मपोफू, रिकार्डो पॉवेल

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Mar 16, 2023 01:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें