T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 को लेकर सभी टीमें तैयारियों में जुट गई है। यह विश्व कप वेस्टइंडीज और यूएसए में होने वाला है। विश्व कप का आयोजन अगले साल के जून महीने में होगा। क्रिकेट के इस बड़े टूर्नामेंट से पहले इंग्लैंड की टीम ने बड़ी चाल चल दी है। बताया जा रहा है कि इंग्लैंड वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी को कंसल्टेंट कोच के रूप में अपने साथ शामिल कर सकते हैं। वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी को अपने साथ मिलाना इंग्लैंड की बड़ी चाल बताई जा रही है। इससे टीम को काफी फायदा पहुंचेगा।
Kieron Pollard is set to be the consultant coach of England in the T20 World Cup 2024, as per The Telegraph 🏴✅
He has been signed by Karachi Kings in the PSL 👀 #T20WorldCup #PSL2024 pic.twitter.com/7cBkZfZF6C
— Farid Khan (@_FaridKhan) December 22, 2023
किस दिग्गज को शामिल करेगा इंग्लैंड
आईसीसी विश्व कप 2023 में इंग्लैंड का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। इंग्लैंड की टीम इस विश्व कप से बुरी तरह बाहर हो गई थी। ऐसे में अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप को लेकर इंग्लैंड कोई भी लापरवाही नहीं बरतना चाह रहा है। इंग्लैंड इसी कारण से वेस्टइंडीज के स्टार खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड को कंसल्टेंट कोच के रूप में अपने साथ शामिल कर सकते हैं। हालांकि इंग्लैंड की ओर से आधिकारिक तौर पर अभी तक इस खबर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड जल्द ही इसका ऐलान कर सकता है।
Kieron Pollard is set to be a consultant coach for England at #T20WC2024.
Previously, when they won the 2022 T20 WC in Australia, Mike Hussey was the consultant! pic.twitter.com/KGOhWzmuzn
— Ragav 𝕏 (@ragav_x) December 22, 2023
4 जून को खेला जाएगा पहला मैच
साल 2024 में होने वाले टी20 विश्व कप का पहला मुकाबला 4 जून को खेला जाएगा, जबकि फाइनल मुकाबला 30 जून को खेला जाएगा। क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट इस विश्व कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेने वाली है। यह टी20 विश्व कप का नौवां सीजन होने वाला है। इस सीजन में कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे। भारतीय टीम की भी पूरी कोशिश होगी कि किसी भी तरह इस विश्व कप को अपने नाम कर विश्व कप 2023 में मिली हार के गम को भुला सके।
Kieron Pollard set to join England team as a consultant coach for 2024 T20 World Cup (The Telegraph)#T20WorldCup pic.twitter.com/KB95UgplLu
— bdcrictime.com (@BDCricTime) December 23, 2023
ये 20 टीमें लेंगी विश्व कप में हिस्सा
ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, कनाडा, आयरलैंड, नेपाल, नीदरलैंड, नामीबिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, पापुआ न्यू गिनी, ओमान, स्कॉटलैंड, श्रीलंका, युगांडा, दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्ट इंडीज।