ODI World Cup 2023 IND vs AUS Final: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्व कप 2023 का रोमांचक फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है इस मैच टीम इंडिया ने 241 रनों की लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा। केएल राहुल ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 66 रनों की पारी खेली। वहीं इस मैच में केएल राहुल ने एक खास उपलब्धि को अपने नाम कर लिया। लेकिन ये उपलब्धि उनके नाम बल्लेबाजी में नहीं बल्कि विकेटकीपिंग में हुई है।
ये भी पढ़ें:- World Cup में टीम इंडिया ने तोड़ा 48 साल पुराना रिकॉर्ड, भारतीय गेंदबाजों ने नंबर 1 बन रचा इतिहास
विश्व कप में विकेटकीपर के रूप में सबसे ज्यादा डिसमिसल
बता दें, केएल राहुल के नाम अब विश्व कप के एक संस्करण में विकेट के पीछे सबसे ज्यादा कैच या स्टंप द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड हो गया है। केएल राहुल ने विश्व कप 2023 में विकेट के पीछे 17 डिसमिसल किए है। जो विश्व कप के एक संस्करण में भारत की तरफ से किसी भी विकेटकीपर के सबसे ज्यादा डिसमिसल है। हालांकि फाइनल मैच में केएल राहुल की विकेटकीपिंग बेहद खराब रही है और विकेट के पीछे उन्होंने काफी रन लुटाए है।
🚨 Milestone Alert 🚨
---विज्ञापन---1⃣7⃣ dismissals as a wicketkeeper & counting! 👏 👏
KL Rahul now holds the record for the Most Dismissals in a World Cup edition for #TeamIndia as a wicketkeeper 🔝
Follow the match ▶️ https://t.co/uVJ2k8mWSt #CWC23 | #MenInBlue | #INDvAUS | #Final pic.twitter.com/o9kJvozcEF
— BCCI (@BCCI) November 19, 2023
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 241 रनों का लक्ष्य
बता दें, इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी की थी। पैट कमिंस का ये फैसला काफी सही साबित हुआ। क्योंकि भारतीय टीम इस मैच में ज्यादा स्कोर नहीं कर पाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया महज 240 रन ही बना पाई और ऑलआउट भी हुई। भारत की तरफ से इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 66 रनों की पारी खेली।
इसके अलावा विराट कोहली 54 और कप्तान रोहित शर्मा ने 47 रनों की पारी खेली। वहीं सूर्यकुमार यादव ने 18 रन बनाए। इस मैच में गिल और अय्यर बिल्कुल फ्लॉप साबित हुए। दोनों 4-4 रन बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए।