India vs South Africa 1st ODI: वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका को पहला मैच हराकर टीम इंडिया ने जीत के साथ आगाज किया है। पहले मैच को भारतीय टीम ने 8 विकेट से अपने नाम किया। इस मैच में टीम इंडिया की जीत के हीरो तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह रहे। जिन्होंने मैच में 5 विकेट अपने नाम किए। वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कमान केएल राहुल के हाथों में है। पहले मैच में जीत के साथ ही केएल राहुल के नाम भी कप्तान के रूप में एक खास उपलब्धि हो गई है।
ये भी पढ़ें:- IND Vs SA: भारत की जीत के साथ लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, साईं सुदर्शन का डेब्यू मैच में कमाल
पिंक वनडे मैच जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान केएल राहुल
पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका की टीम पिंक जर्सी पहनकर मैदान पर उतरी। अक्सर देखा गया है कि जब-जब साउथ अफ्रीका की टीम पिंक जर्सी पहनकर मैदान पर उतरी है तब-तब टीम ने वनडे क्रिकेट में जीत हासिल की है। लेकिन आज केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को पिंक वनडे में भी हरा दिया है। पिंक वनडे में भारत को जीत दिलाने वाले केएल राहुल पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं।
CAPTAIN KL RAHUL CREATED HISTORY…!!!!
---विज्ञापन---– He becomes the first Indian captain to win the Pink ODI match in South Africa. 🇮🇳 pic.twitter.com/hGpMQmUDYD
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 17, 2023
केएल राहुल की कप्तानी में लगातार जीत रही टीम इंडिया
केएल राहुल की कप्तानी में पिछले 10 वनडे मैचों में लगातार टीम इंडिया ने जीत हासिल की है। केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया जब-जब खेली, तब-तब उसका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में जीत दर्ज करने के बाद भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है। अब सीरीज का दूसरा मैच 19 दिसंबर को खेला जाएगा।
KL Rahul as a captain in the last 10 International matches:
Won
Won
Won
Won
Won
Won
Won
Won
Won
Won pic.twitter.com/4CLz9FHBfw— Johns. (@CricCrazyJohns) December 17, 2023
भारत ने साउथ अफ्रीका को 116 रनों पर किया ढेर
पहले मैच में भारत की गेंदबाजी काफी शानदार रही है। जिसके चलते साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 27.3 ओवर में महज 116 रनों पर ही ढेर हो गई। भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने 5 और आवेश खान ने 4 विकेट अपने नाम किए। अर्शदीप सिंह को इस मैच में मैन ऑफ द मैच चुना गया।