---विज्ञापन---

LSG Vs GT: KL Rahul ने टी-20 में बनाया बड़ा रिकॉर्ड, कोहली को पीछे छोड़ बने पहले भारतीय बल्लेबाज

LSG Vs GT: गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच के खेले जा रहे मुकाबले में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। वह टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 7000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। राहुल ने इस मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ा है। राहुल के 7000 […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Apr 27, 2023 12:45
Share :
KL Rahul completed 7000 runs in T20 cricket
KL Rahul completed 7000 runs in T20 cricket

LSG Vs GT: गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच के खेले जा रहे मुकाबले में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। वह टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 7000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। राहुल ने इस मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ा है।

राहुल के 7000 रन पूरे

केएल राहुल ने आज के मैच में शानदार रंग में नजर आए हैं। उन्होंने सदी हुई बल्लेबाजी करते हुए टी-20 क्रिकेट में अपने सात हजार रन पूरे किए। खास बात यह है कि राहुल सबसे तेज 7000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने 197 पारियों में 136 की स्ट्राइक रेट से यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने इस मामले में टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – IPL 2023: सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा को दी ब्रेक लेने की सलाह, जानें वजह

सबसे तेज 7000 रन वाले भारतीय बल्लेबाज

  • केएल राहुल 197 पारियां
  • विराट कोहली 212 पारियां
  • शिखर धवन 246 पारियां
  • सुरेश रैना 251 पारियां
  • रोहित शर्मा 258 पारियां
  • रॉबिन उथ्पपा 271 पारियां

राहुल का इंटरनेशनल टी-20 करियर

केएल राहुल ने अपने इंटरनेशनल टी-20 करियर का आगाज भी धमाकेदार अंदाज में किया था। राहुल ने अब तक 72 मैचों की 68 पारियों में 2265 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान राहुल की स्ट्राइक रेट 139 से ज्यादा की रही है।

और पढ़िए – क्या वर्ल्ड कप तक फिट हो जाएंगे ऋषभ पंत, क्या है उनकी रिकवरी का स्टेटस ? जानें

ऐसा रहा है राहुल का आईपीएल करियर

वहीं बात अगर राहुल के आईपीएल करियर की जाए तो उन्होंने इस मैच के पहले तक 116 मैचों की 107 पारियों में 4099 रन बनाए हैं, जिनमें 4 शतक और 32 अर्धशतक शामिल हैं। राहुल आज के मुकाबले में भी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Written By

Arpit Pandey

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 22, 2023 06:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें