---विज्ञापन---

बांग्लादेश दौरे पर नहीं जाएंगे 2 मैच विनर खिलाड़ी, टीम को दिया जोर का झटका

Bangladesh vs New Zealand T20 Series 2023: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी कप्तान केन विलियमसन और सीमर काइल जैमीसन ने बांग्लादेश दौरे पर खेले जाने वाले तीन मैचों की टी20 सीरीज से अपना नाम वापिस ले लिया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 14, 2024 21:52
Share :
Kane Williamson Kylie Jamieson Bangladesh vs New Zealand
भारत और न्यूजीलैंड मैच का दृश्य। (Social Media)

Bangladesh vs New Zealand T20 Series 2023: न्यूजीलैंड की टीम को बांग्लादेश का दौरा करना है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज से पहले कीवी टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के अनुभवी कप्तान केन विलियमसन और सीमर काइल जैमीसन ने टी20 सीरीज से अपना नाम वापिस ले लिया है।

ब्लैक कैप्स ने शुक्रवार को जानकारी साझा करते हुए बताया है कि इन दोनों खिलाड़ियों को मूल टीम में शामिल किया गया था, लेकिन विलियमसन अप्रैल में हुए घुटने की सर्जरी से अबतक पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं। वहीं जेमिसन हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Predicted Playing 11 For SRH: ये 11 धुरंधर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को बनाएंगे IPL 2024 का चैंपियन!

टी20 सीरीज का आगाज 27 दिसंबर से हो रहा है। इन दोनों बल्लेबाजों की जगह मैनेजमेंट ने ऑलराउंडर खिलाड़ी रचिन रवींद्र और तेज गेंदबाज जैकब डफी को टीम में शामिल किया है। विलियमसन की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी मिचेल सेंटनर करेंगे।

टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने भी इन दोनों खिलाड़ियों पर बयान दिया है। उनका कहना है विलियमसन और जैमीसन को नए साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका और फिर ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट फॉर्मेट में सामना करना है। यही वजह है कि उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए यह फैसला लिया गया है।

ब्लैक कैप्स के प्रवक्ता ने एएफपी के साथ हुई बातचीत के दौरान बताया है कि विलियमसन नए साल के पहले ही महीने में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले घरेलू टी20सीरीज में वापसी कर सकते हैं। हालांकि इस सीरीज में जैमीसन शिरकत नहीं करेंगे।

अब इस प्रकार है न्यूजीलैंड की टीम: मिचेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलन, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी और टिम साउथी।

(texasautotrim.com)

First published on: Dec 22, 2023 12:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें