---विज्ञापन---

केन विलियम्सन का टेस्ट में कमाल, विराट कोहली और सर डॉन ब्रैडमेन का रिकॉर्ड तोड़ने से एक कदम दूर

Kane Williamson 29th Test Hundred, BAN vs NZ: न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियम्सन ने लगातार अपने चौथे टेस्ट मैच में शतक लगाया है।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Nov 29, 2023 16:18
Share :
Kane Williamson Seven Centuries Last 7 Matches
Kane Williamson Seven Centuries Last 7 Matches

Kane Williamson 29th Test Hundred: न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियम्सन ने वनडे वर्ल्ड कप के बाद अब टेस्ट क्रिकेट में कमाल करना शुरू कर दिया है। न्यूजीलैंड की टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनश 2023-25 की शुरुआत की है। सिल्हट में खेले जा रहे इस मुकाबले में पहले खेलते हुए बांग्लादेश की टीम 310 रनों पर सिमट गई थी। जवाब में कीवी टीम ने 98 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद विलियम्सन ने एक छोर संभाला। उन्होंने डैरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स के साथ पारी को आगे बढ़ाया। केन विलियम्सन ने इस पारी में अपना 29वां टेस्ट शतक पूरा किया और कई दिग्गजों का रिकॉर्ड खतरे में आ गया। उन्होंने इस पारी में 205 गेंदों पर 104 रन बनाए।https://twitter.com/FanCode/status/1729810798854230091

केन का 29वां टेस्ट शतक

केन विलियम्सन का 95वें टेस्ट में यह 29वां शतक था। इसी के साथ उन्होंने विराट कोहली और सर डॉन ब्रैडमैन के टेस्ट शतकों की बराबरी कर ली। अब वह इन दोनों दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ने से महज एक कदम दूर हैं। इतना ही नहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में यह उनका 7वां शतक था। वह टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से पांचवें बल्लेबाज बने। उन्होंने WTC में 7-7 शतक लगा चुके बेन स्टोक्स, रोहित शर्मा और उस्मान ख्वाजा की बराबरी कर ली। जबकि लगातार चौथे टेस्ट में विलियम्सन ने शतक लगाया है। इससे पहले फरवरी 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ (वेलिंग्टन), मार्च 2023 में श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट (क्राइस्टचर्च और वेलिंग्टन) में उन्होंने शतक लगाए थे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:- ‘वर्ल्ड कप जीतने की बात मत करो,’ द्रविड़ के दोबारा कोच बनने पर दो गुट में बंटे फैंस; गौतम गंभीर ने भी दिया रिएक्शन

---विज्ञापन---

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक (एक्टिव क्रिकेटर)

  • स्टीव स्मिथ- 32
  • जो रूट- 30
  • केन विलियम्सन- 29
  • विराट कोहली- 29
  • डेविड वॉर्नर- 25

WTC में सबसे ज्यादा शतक

  • जो रूट- 12
  • मार्नस लाबुशेन- 11
  • स्टीव स्मिथ-9
  • बाबर आजम- 8
  • केन विलियम्सन- 7
  • बेन स्टोक्स- 7
  • रोहित शर्मा- 7
  • उस्मान ख्वाजा- 7

यह भी पढ़ें:- Pakistan ने जारी किया 17 खिलाड़ियों का स्क्वाड, होने वाली है 3 मैचों की Test Series

चोट के बाद शानदार वापसी

केन विलियम्सन के लिए पिछले कुछ महीने खास नहीं रहे हैं। मार्च-अप्रैल में आईपीएल 2023 के पहले मैच में ही गुजरात टाइटंस का यह खिलाड़ी घुटने में चोट के बाद बाहर हो गया था। इसके बाद उनकी सर्जरी हुई। वर्ल्ड कप 2023 के शुरुआती दो-तीन मैच उन्होंने मिस किए। फिर जैसे ही वह वापस आए पहले मैच में उनके चोट लग गई और अंगूठे में फ्रैक्चर के बाद बाहर हो गए। वर्ल्ड कप खत्म होते-होते सेमीफाइनल तक वह टीम में लौटे और शानदार वापसी की। अब वह पूरी तरह फिट हो गए हैं और रेड बॉल क्रिकेट में भी उन्होंने अपनी छाप छोड़ दी है।

HISTORY

Edited By

Priyam Sinha

First published on: Nov 29, 2023 04:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें