Wednesday, 17 April, 2024

---विज्ञापन---

‘अगर मौत आनी है…’, भारतीय खिलाड़ियों की सुरक्षा पर जावेद मियांदाद के बिगड़े बोल

नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप को लेकर गतिरोध चल रहा है। एशिया कप में भारत के मैच पाकिस्तान से बाहर खेले जा सकते हैं, लेकिन वनडे वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम इंडिया आएगी या नहीं, इसे लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। इस बीच पाकिस्तान के […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Apr 13, 2023 11:32
Share :
Javed Miandad Ram Nandir Pakistan Muslim Hinduism
Javed Miandad

नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप को लेकर गतिरोध चल रहा है। एशिया कप में भारत के मैच पाकिस्तान से बाहर खेले जा सकते हैं, लेकिन वनडे वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम इंडिया आएगी या नहीं, इसे लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने एक बार फिर विवादास्पद बयान दिया है। मियांदाद ने कहा है कि अब पाकिस्तान का दौरा करने की भारत की बारी है।

मौत तब आएगी जब इसकी नियति होगी

एक पाकिस्तानी यूट्यूबर के साथ पॉडकास्ट के दौरान बोलते हुए मियांदाद ने कहा कि पाकिस्तान को आज भी भारत जाने में कोई समस्या नहीं होगी। जब इंटरव्यूअर ने मियांदाद से पूछा कि क्या भारत को पाकिस्तान का दौरा करना चाहिए, तो उन्होंने तुरंत जवाब दिया- उन्हें निश्चित रूप से आना चाहिए। भारतीय खिलाड़ियों सुरक्षा के मुद्दे के बारे में पूछे जाने पर मियांदाद ने कहा- सुरक्षा के बारे में कोई चिंता नहीं होनी चाहिए। हम मानते हैं कि अगर मौत आनी है तो आनी है, जिंदगी और मौत तो अल्लाह के हाथ में है।

और पढ़िए – IPL 2023 CSK vs RR: आखिरी ओवर में छा गए संदीप शर्मा, रॉयल्स ने भेदा धोनी का किला

अगर वे आज हमें बुलाएंगे तो हम जाएंगे

मियांदाद ने कहा- अगर वे आज हमें बुलाएंगे तो हम जाएंगे, लेकिन उन्हें यह कदम वापस लेना चाहिए। बात पिछली बार की है जब हम गए थे, उसके बाद से वे यहां नहीं आए। अब उनकी बारी है। उन्होंने शेयर किया कि देशों को एक साथ काम करना चाहिए और द्विपक्षीय संबंधों में सुधार करना चाहिए। मियांदाद ने कहा- यहां तक ​​कि भारतीय भी इसे मानते हैं। हम पड़ोसी हैं और इसलिए हम कई चीजों का आदान-प्रदान कर सकते हैं। ऐसे रिश्ते से दोनों को फायदा होगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सकता कि यह एकतरफा बात हो।

और पढ़िए – IPL 2023 Purple Cap: 2 विकेट लेते ही नंबर 1 पर काबिज होंगे चहल, देखें टॉप 5 गेंदबाज

‘भाड़ में जाए’ वाला दिया था बयान 

इस साल की शुरुआत में मियांदाद ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए उन्होंने विवादास्पद बयान देते हुए कहा था कि अगर भारत पाकिस्तान का दौरा नहीं करना चाहता तो भाड़ में जाए। बीसीसीआई ने पिछले साल अक्टूबर में पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया था।

खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Apr 12, 2023 07:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें