---विज्ञापन---

Jasprit Bumrah Surgery: जसप्रीत बुमराह की न्यूजीलैंड में हुई सफल सर्जरी, 6 महीने तक क्रिकेट से रह सकते हैं बाहर

Jasprit Bumrah injury: भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल टीम इंडिया के यॉर्कर किंग की न्यूजीलैंड में पीठ की सर्जरी सफलतापूर्वक हो गई है। लेकिन अब उन्हें इससे उबरने में कम से कम 6 महीने लगेंगे। बुमराह की सर्जरी डॉ. रोवन शाउटन की […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Mar 9, 2023 12:08
Share :
Jasprit Bumrah injury ipl 2023

Jasprit Bumrah injury: भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल टीम इंडिया के यॉर्कर किंग की न्यूजीलैंड में पीठ की सर्जरी सफलतापूर्वक हो गई है। लेकिन अब उन्हें इससे उबरने में कम से कम 6 महीने लगेंगे। बुमराह की सर्जरी डॉ. रोवन शाउटन की देखरेख में की गई है।

और पढ़िए – WPL 2023: किरण नवगिरे ने बाउंड्री पर पकड़ा जबरदस्त कैच, झूम उठे दर्शक, देखें Video

---विज्ञापन---

क्या वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेल पाएंगे जसप्रीत बुमराह ?

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते पहले ही आईपीएल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप के फाइनल से बाहर हो गए हैं जो कि टीम के लिए एक बड़ा झटका हैं वहीं अब सभी के मन में सवाल है कि क्या वे अक्टूबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में भाग ले पाएंगे कि नहीं।

बुमराह वर्ल्ड कप खेलेंगे ये कहना अभी के लिए मुश्किल होगा। उन्हें अपने पैरों पर वापस लौटने के लिए समय लगेगा। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें मैदान पर वापस लौटने में 6 महीने का समय लग सकता है। ऐसे में वर्ल्ड कप में खेलना भी उनके लिए मुश्किल साबित होगा।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – WPL 2023: यूपी वॉरियर्ज ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए DC vs UP की प्लेइंग-11

लंबे समय से क्रिकेट से बाहर चल रहे बुमराह

जसप्रीत बुमराह ने सितंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टी-20 मुकाबला खेला था। वह पिछले 7 महीने से क्रिकेट से दूर हैं। पिछले साल जुलाई में उन्हें इंग्लैंड दौरे पर पीठ में परेशानी हुई थी। स्ट्रैस फ्रेक्चर की वजह वह एशिया कप में नहीं खेल पाए थे। फिर टी-20 वर्ल्ड कप से भी बुमराह पूरी तरह से बाहर हो गए थे।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 08, 2023 10:36 AM
संबंधित खबरें