ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी भारतीय टीम के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। दरअसल टीम के यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह चोट से अच्छी तरह से रिकवर हो रहे हैं। उन्होंने एनसीए स्थित ट्रेनिंग कैंप में नेट्स में गेंदबाजी भी की है। उनके अलावा श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की भी रिकवरी तेज है और अगर सब ठीक रहा तो ये तीनों खिलाड़ी वर्ल्ड कप से पहले टीम में शामिल हो सकते हैं।
बुमराह ने सात ओवर की गेंदबाजी
जसप्रीत बुमराह फिलहाल एनसीए में है जहां पर वे रिकवर हो रहे हैं। उनकी प्रोग्रेस को लेकर एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा को बताया है कि ”इस तरह की चोट के लिए, कोई समयसीमा निर्धारित करना बुद्धिमानी नहीं है, क्योंकि खिलाड़ी की लगातार निगरानी की आवश्यकता होती है। हालांकि, यह कहा जा सकता है कि बुमराह चोट से अच्छी तरह से उबर रहे हैं। उन्होंने एनसीए नेट पर सात ओवर गेंदबाजी की है। वह अपने कार्यभार को लगातार बढ़ा रहे हैं, जिसमें शुरुआती दौर के हल्के वर्कआउट से गेंदबाजी की ओर बढ़ना शामिल है। वो अहगे महीने एनसीए में कुछ अभ्यास मैच भी खेलेगा।’
श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की रिकवरी तेज
केएल राहुल और श्रेयस अय्यर भी एनसीए में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे है। यह दोनों खिलाड़ी भी चोट से उबरने के मामले में अच्छी प्रगति कर रहे हैं। उनकी वापसी के लिए भी कोई विशेष समयसीमा निर्धारित नहीं की गई है। राहुल ने लंदन में जांघ की, जबकि श्रेयस ने पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी कराई थी। हालांकि रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अगर उनकी वापसी इसी रफ्तार से रही तो उनकी वर्ल्ड कप से पहले टीम में शामिल होने की उम्मीद है।
लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे बुमराह
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह काफी लंबे अरसे से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। उन्होंने पिछले साल सितंबर के बाद से मैच नहीं खेला है। बुमराह को पीठ में चोट लगी थी जिसके बाद उनकी सर्जरी भी हुई थी। इसके चलते वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023, आईपीएल 2023 और टी20 वर्ल्ड कप 2022 का भी हिस्सा नहीं थे।
आईपीएल के दौरान चोटिल हुए थे राहुल
बता दें कि भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में अपनी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उनकी सर्जरी भी हुई थी। राहुल भारतीय मध्यक्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और वे ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद टीम के लिए विकेटकीपिंग भी कर रहे हैं।
Edited By