Abhishek Sharma on Rohit sharma: आईपीएल 2025 में 3 मार्च यानी आज सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है. ईडन गार्डन में खेले जाने वाले इस मैच में सबकी नजर बाएं हाथ के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा पर रहेगी, पिछले तीन मैचों में उनका बल्ला खामोश रहा है. इस मुकाबले से पहले हैदराबाद के इस ओपनर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है. अभिषेक ने खुलासा करते हुए बताया कि आखिर वो रोहित शर्मा से क्या उधार लेना चाहते हैं.
एक इंटरव्यू में जब अभिषेक से पूछा गया कि वह रोहित शर्मा से क्या गुण लेना चाहेंगे, तो उन्होंने रोहित शर्मा की निडर मानसिकता की खूब तारीफ की. उन्होंने कहा कि रोहित में अकेले दम पर किसी भी मैच पर हावी होने की क्षमता है, जिससे खेल एकतरफा हो जाता है. इसलिए वो रोहित शर्मा से यह चीज उधार लेना चाहते हैं.
𝐀𝐁𝐇𝐈𝐒𝐇𝐄𝐊 🤝 𝐇𝐘𝐃𝐄𝐑𝐀𝐁𝐀𝐃𝐈 𝐁𝐈𝐑𝐘𝐀𝐍𝐈 😋
Abhishek Sharma proves he can cook both on and off the field, uncovering some surprising talents and his love for Hyderabad 🤩#IPLonJioStar 👉 DC 🆚 SRH | LIVE NOW on Star Sports 2 , Star Sports 2 Hindi & JioHotstar! pic.twitter.com/hDYIqOyA2A
---विज्ञापन---— Star Sports (@StarSportsIndia) March 30, 2025
रोहित भैया से निडर दृष्टिकोण उधार लेना चाहता हूं- अभिषेक
अभिषेक शर्मा ने कहा ‘मैं रोहित शर्मा भैया का निडर दृष्टिकोण उधार लेना चाहता हूं. मुझे खेल के प्रति उनका निडर दृष्टिकोण हमेशा पसंद आता है, जब रोहित भैया रन बनाते हैं, तो वह मैच को एकतरफा बना देते हैं.’
Abhishek Sharma said – “I want to borrow Rohit Sharma bhaiya’s fearless approach. I always like his fearless approach for the game. When Rohit bhaiya score runs, he makes the match one sided”. pic.twitter.com/gwUsy8ZOb5
— Tanuj (@ImTanujSingh) April 3, 2025
IPL 2025 में कैसा है अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन
आईपीएल 2025 में अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन शुरुआती तीन मैचों में निराशाजनक रहा है. अब तक इस खिलाड़ी के बल्ले से तीन मैचों में 24, 6, 1 रनों की पारियां निकली हैं. अभिषेक अब 3 मार्च को केकेआर के खिलाफ ईडन गार्डन में एक बड़ी पारी खेलना चाहेंगे.
पिछले सीजन कैसा था अभिषेक का प्रदर्शन
पिछले सीजन उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 16 मैचों में 484 रन बनाए थे, उन्होंने 42 शतक और 36 चौके ठोके थे. इस सीजन अब तक अभिषेक उस रंग में नहीं दिखे हैं. इस दमदार प्रदर्शन के दम पर उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली. भारत के लिए 17 टी20 मैचों में वो 33.44 की औसत और 193.85 के स्ट्राइक रेट से 535 रन बना चुके हैं, जिनमें 2 शतक और 2 फिफ्टी भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 Purple Cap: 14 मैचों के बाद CSK के हीरो ने निकाले सबसे ज्यादा विकेट, देखें टॉप 5 गेंदबाजों की लिस्ट