IPL 2024: आईपीएल 2024 से पहले खिलाड़ियों की अदला-बदली अभी से शुरू हो गई है। कई स्टार खिलाड़ियों को अपनी टीम छोड़ दूसरी टीम में शामिल होने पड़ रहा है। इस कड़ी में दिल्ली कैपिटल्स ने भी अपनी टीम के दो खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। अब यह देखने वाली बात होगी कि इन खिलाड़ियों को किस टीम में शामिल किया जाता है।
Skipper Suryakumar Yadav is clear about the approach he wants the team to take in the upcoming T20Is against Australia 👊#INDvAUShttps://t.co/wYjF46g00D
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) November 22, 2023
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: T20 मैच से पहले सूर्यकुमार यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस, World Cup में मिली हार आई याद
पृथ्वी शॉ को भी किया जा सकता है रिलीज
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने मिनी नीलामी से पहले सरफराज खान और मनीष पांडे को रिलीज करने वाली है। यह खबर रिपोर्ट के हवाले से मिली है। इसके अलावा कयास लगाए जा रहे हैं कि फ्रेंचाइजी के साथ पृथ्वी शॉ का भविष्य भी संदेह में है। ऐसे में इन तीनों खिलाड़ियों का दिल्ली कैपिटल्स से पत्ता कट सकता है। सरफराज ने दिल्ली के लिए चार मैचों में 53 रन बनाए हैं, जबकि मनीष पांडे ने 10 मैचों में 160 रन के साथ अपना सीजन समाप्त किया था।
Race to the summit ⛰
The latest @MRFWorldwide ICC Men's Player Rankings see Virat Kohli and Josh Hazlewood close in on the top spot 👀#CWC23 pic.twitter.com/Y5l7nMGtmN
— ICC (@ICC) November 22, 2023
ये भी पढ़ें:- Pakistan टीम में बड़ा बदलाव, हेड कोच के बाद गेंदबाजी Coach भी बदल गए, किसे मिली जिम्मेदारी?
CSK में शामिल हो सकता है स्टार
रिपोर्ट की मानें तो मनीष पांडे को दिल्ली से रिलीज करने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल किया जा सकता है। मनीष पांडे ने अपने शानदार आईपीएल करियर में 3808 रन बनाए हैं। दिल्ली कैपिटल्स 2023 आईपीएल में अंक तालिका में नौवें स्थान पर रही थी। पिछले आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत एक्सीडेंट होने के कारण नहीं खेल पाए थे, लेकिन इस सीजन में वह टीम के हिस्सा ले सकते हैं। इसकी अपार संभावना है कि कार दुर्घटना में जीवित रहने के बाद ऋषभ पंत आईपीएल 2024 के माध्यम से क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। 2024 आईपीएल सीजन के लिए नीलामी 19 दिसंबर को होने वाली है।