आईपीएल 2024 के लिए 19 दिसंबर को दुबई में ऑक्शन होने वाला है। इस ऑक्शन में सैकड़ों खिलाड़ियों की।किस्मत बदल सकती है। फैंस भी इस ऑक्शन के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और देखना चाह रहे हैं कि फैंस के फेवरेट टीम में किन-किन खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है। आईपीएल ऑक्शन के लिए नाम देने वाले खिलाड़ियों में भारत के तो खिलाड़ी हैं ही साथ ही साथ विदेश के भी खिलाड़ी हैं। इनमें से कुछ ऐसे प्लेयर हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से निराश किया है, लेकिन वह मोटी रकम लेते हैं।
ये भी पढ़ें:- MS Dhoni ने दोस्त के जन्मदिन पर की जमकर मस्ती, सोशल मीडिया हो रहा वीडियो वायरल
𝗜𝗣𝗟 𝟮𝟬𝟮𝟰 𝗔𝘂𝗰𝘁𝗶𝗼𝗻 🔨
🗓️ 19th December
---विज्ञापन---📍 𝗗𝗨𝗕𝗔𝗜 🤩
ARE. YOU. READY ❓ #IPLAuction | #IPL pic.twitter.com/TmmqDNObKR
— IndianPremierLeague (@IPL) December 3, 2023
इन खिलाड़ियों ने 2 करोड़ रखा बेस प्राइस
आईपीएल ऑक्शन के लिए खिलाडियों के मन पर आधारित रहता है कि वह अपना बेस प्राइस कितना रखते हैं। इस ऑक्शन के लिए भी खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस तय कर रखा है। इनमें से कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपना बेस प्राइस तो 2 करोड़ रख दिया है, लेकिन प्रदर्शन के नाम पर टीम को सिर्फ मायूस ही किया है। ऐसे में हो सकता है की अधिक बेस प्राइस होने के कारण खिलाड़ी ये स्टार खिलाड़ी अनसोल्ड रहे और आगामी आईपीएल सीजन खेलते नहीं दिखे। चलिए बताते हैं कौन हैं ऐसे 5 खिलाड़ी।
Bring the Auction! 💥🔨
🗓️ Dec 1️⃣9️⃣
📍 Dubai #IPL2024 pic.twitter.com/QKbneZL7VM— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) December 3, 2023
ये भी पढ़ें:- ‘अपने फैसले पर कायम रहें..’ सलमान बट्ट को पद से हटाने पर वसीम अकरम ने PCB को लताड़ा
हर्षल पटेल रह सकते हैं अनसोल्ड
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को 2 करोड़ ने दिल्ली कैपिटल ने अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन उनके बल्ले से रन नहीं बने, इसके कारण से उन्हें रिलीज कर दिया गया था, अब हो सकता है कि वह अनसोल्ड रहे। आरसीबी के गेंदबाज हर्षल पटेल भी इस लिस्ट में शामिल हैं। एक समय अपने प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाने वाले हर्षल का परफॉर्मेंस काफी खराब है। आरसीबी ने इसी कारण से उसे रिलीज कर दिया है, इस आईपीएल सीजन उन्होंने अपनी बेस प्राइस 2 करोड़ रखी है, ऐसे में हो सकता है कि वह भी अनसोल्ड रह जाएं।
RCB = HOME ❤️#RCBxLeaders Speakers expressed what comes to their mind when they hear the word RCB. 🗣️#PlayBold #RCB #ನಮ್ಮRCB @LeadersBiz pic.twitter.com/qyHfvqgvrE
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) December 4, 2023
ये भी पढ़ें:- ‘शुक्र है वो चयनकर्ता नहीं..’ डेविड वॉर्नर के मैनेजर ने मिचेल जॉनसन को दिया करारा जवाब
केदार जाधव भी रह सकते हैं अनसोल्ड
भारत के बल्लेबाज केदार जाधव भी इस लिस्ट में हैं। केदार कई साल तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं, इस साल उन्होंने अपनी बेस प्राइस 2 करोड़ रखा है, ऐसे में वह भी अनसोल्ड रह सकते हैं। श्रीलंका के खिलाड़ी एंजेला माथे उसने भी इस लिस्ट में अपना नाम दिया है, उन्होंने अपना बेस प्राइस 2 करोड रुपए रखा है। वह काफी उम्रदराज खिलाड़ी भी हो चुके हैं वह अभी अनसोल्ड रह सकते हैं। इसके अलावा एक अन्य खिलाड़ी हैं क्रिस जॉर्डन, जिन्होंने अपना बेस प्राइस डेढ़ करोड़ रखा है, ऐसे में कोई भी टीम उनपर जल्दी दांव खेलना नहीं चाहेगी।