---विज्ञापन---

IPL 2023: दीपक हुड्डा को नंबर 3 पर भेजने को लेकर लखनऊ की रणनीति पर सहवाग ने उठाए सवाल, कही ये बात

IPL 2023 LSG vs GT: अहमदाबाद में रविवार दोपहर गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 56 रन से हराकर इस सीजन की आठवीं जीत दर्ज की। टाइटंस ने 20 ओवरों में 227/2 का विशाल स्कोर पोस्ट किया। इसका पीछा करते हुए लखनऊ की टीम ने 10 ओवर में ही 102 रन बना दिए लेकिन […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: May 8, 2023 15:17
Share :
IPL 2023 Virender Sehwag Deepak Hooda

IPL 2023 LSG vs GT: अहमदाबाद में रविवार दोपहर गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 56 रन से हराकर इस सीजन की आठवीं जीत दर्ज की। टाइटंस ने 20 ओवरों में 227/2 का विशाल स्कोर पोस्ट किया। इसका पीछा करते हुए लखनऊ की टीम ने 10 ओवर में ही 102 रन बना दिए लेकिन फिर भी मैच हार गई। पहला विकेट गिरने के बाद लखनऊ ने दीपक हुड्डा को उतारा, जिसपर पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने सवाल खड़े किए हैं।

खराब फॉर्म में दीपक हुड्डा

बता दें कि लीग के पहले नौ मैचों में केवल 53 रन बनाने वाले हुड्डा ने सीजन में रनों के लिए संघर्ष किया है। हालांकि, निकोलस पूरन और आयुष बडोनी जैसे फॉर्म में चल रहे बल्लेबाजों के बेंच पर मौजूद होने के बावजूद लखनऊ के मैनेजमेंट ने दीपक हुड्डा पर ही भरोसा जताया। लेकिन उनका ये दांव फेल रहा। क्योंकि हुड्डा ने सिर्फ 11 रन बनाए और 10 बॉल खा गए। जिसके चलते टीम की लय खराब हो गई।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – IPL 2023 Orange cap: 52 मैचों के बाद ऑरेंज कैप पर किसका कब्जा? देखें टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट

वीरेंद्र सहवाग ने कही ये बात

मैच के बाद क्रिकबज पर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने एलएसजी के कदम पर हैरानी जताई और जोर देकर कहा कि इस निर्णय ने गेम को बदल दिया। उन्होंने कहा कि “वे 10 ओवर के बाद 102/1 थे। उसके बाद उन्हें इतने अंतर से नहीं हारना चाहिए था। उस पहले विकेट के बाद, मेरा मानना है कि फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज को आना चाहिए था; यह पूरन, मार्कस स्टोइनिस, खुद क्रुणाल पांड्या या आयुष बदोनी हो सकते हैं, जिन्होंने चेन्नई के खिलाफ पिछले मैच में कुछ बहुत तेज रन बनाए थे। और कौन आया? हुड्डा?”

और पढ़िए – IPL 2023: संजू सैमसन ने आईपीएल में पूरे किए 300 चौके, सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे

निकोलस पूरन आते तो मैच जीत जाती लखनऊ- सहवाग

वीरेंद्र सहवाग ने आगे ये भी कहा कि ‘वे उसी क्षण वह मैच हार गए। यह एलएसजी की गलती थी। अगर निकोलस पूरन वहां आए होते, तो जिस तरह से वह खेलते हैं, वह शायद 20 गेंदों में 50 रन बना सकते थे और खेल को बदल सकते थे। अगर आपको पांच ओवर में 100 रन चाहिए तो आप जीत नहीं पाएंगे।” बता दें कि ये एलएसजी की 5वीं हार थी और अब उन्हें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए लगभग हर मैच जीतना जरूरी है।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: May 08, 2023 01:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें