नई दिल्ली: आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए कप्तानी कर रहे एमएस धोनी संन्यास को लेकर अलग-अलग तरह के संकेत दे रहे हैं। हाल ही उन्होंने टॉस के दौरान प्रजेंटर से कहा था कि आप मान रहे हैं कि ये मेरा आखिरी सीजन है। इससे पहले धोनी ने चेन्नई में कहा था कि वे अपने करियर के आखिरी फेज से गुजर रहे हैं। बहरहाल, जो भी हो धोनी के फैंस उन्हें विदा करने के मूड में नहीं हैं। इस बीच एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें धोनी का एक हमशक्ल स्टेडियम में बैठा नजर आ रहा है।
https://www.instagram.com/p/CrtDaE0JCpJ/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
धोनी के फैंस उत्साहित
इस शख्स को देख धोनी के फैंस उत्साहित हो गए हैं। उनका कहना है कि ये 2040 में दिखने वाले धोनी हैं। यह क्लिप आईपीएल के मैच नंबर 41 का है जो चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था। एक इंस्टाग्राम यूजर ने वीडियो को कैप्शन के साथ शेयर किया- “2040 में धोनी इस मैच को देख रहे हैं।” वहीं एक यूजर ने लिखा- लगता है कि हमें 2040 तक इंतजार करना होगा। भारत के पूर्व कप्तान ने 15 अगस्त, 2020 को अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया था, लेकिन वह इंडियन प्रीमियर लीग में सक्रिय रहे।
मैं ट्रॉफी जीतकर एक साल और खेलूंगा
सीएसके टीम में धोनी के साथी रहे सुरेश रैना ने खुलासा किया है कि ‘थाला’ ने उन्हें रिटायरमेंट के विषय पर क्या कहा था। JioCinema पर बोलते हुए रैना ने खुलासा किया कि अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ने आईपीएल के मौजूदा सत्र के दौरान कहा था कि मैं ट्रॉफी जीतकर एक साल और खेलूंगा।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By