---विज्ञापन---

IPL 2023: आईपीएल 2023 में क्या विराट कोहली की टीम जीतेगी खिताब? जानें संजय मांजरेकर का जवाब

IPL 2023: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रीमियर लीग आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है। इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें तैयार है और दमदार प्रेक्टिस कर रही है। ये टूर्नामेंट काफी रोमांचक होने वाला है और इसमें कई टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। इसकी […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Mar 31, 2023 11:08
Share :
IPL 2023, RCB vs RR Live Streaming

IPL 2023: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रीमियर लीग आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है। इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें तैयार है और दमदार प्रेक्टिस कर रही है। ये टूर्नामेंट काफी रोमांचक होने वाला है और इसमें कई टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। इसकी अभी शुरुआत भी नहीं हुई है और कई एक्सपर्ट्स द्वारा पहले ही विजेता और प्लेऑफ की टीमों को लेकर भविष्यवाणी की जा रही है।

इसी कड़ी में भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने अभी से इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमें और विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। संजय मांजरेकर के मुताबिक फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स, महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और केएल राहुल की लखनऊ सुपर जाएंट्स इस साल प्लेऑफ खेलेगी।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – IPL Opening Ceremony 2023: इस बार आसमान में चमकेगी ट्रॉफी, ड्रोन लाइट शो से डबल होगा मजा

क्या विराट कोहली की टीम जीत पाएगी आईपीएल ?

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की सबसे प्रसिद्ध टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैंस को पिछले 15 साल से ट्रॉफी का इंतजार है। आरसीबी हर टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करती है लेकिन अभी तक उसके हाथ में ट्रॉफी नहीं हैं। ऐसे में ईएसपीएन क्रिकइंफो पर चर्चा के दौरान जब संजय मांजरेकर से आरसीबी के खिताब को लेकर पूछा गया तो उन्होंने विराट कोहली की टीम पर भरोसा जताया।

---विज्ञापन---

ईएसपीएन पर सवाल पूछा गया कि क्या विराट कोहली का इस सीजन ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा होगा? इस पर जवाब देते हुए मांजरेकर ने कहा कि – ‘जी हां, मुझे लगता है कि इस साल पूरा होगा, उनका बॉलिंग अटैक लाजवाब है और फाफ डु प्लेसिस रन बनाएंगे तो।’

और पढ़िए – IPL 2023: ‘रोहित शर्मा कहां हैं…’, कैप्टन फोटोशूट की तस्वीर देख चौंक गए फैंस, सामने आई ये जानकारी

IPL 2023, Royal Challengers Bangalore Full Squad:

विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, रजत पाटीदार, अनुज रावत, आकाश दीप, जोश हेजलवुड, महिपाल लोमरोर, फिन एलेन, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कौल, डेविड विली, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव, माइकल ब्रेसवेल

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 30, 2023 07:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें