---विज्ञापन---

IPL 2023: ‘कप्तान का अच्छा दोस्त बनना पड़ेगा…’, रिंकू सिंह ने 3 स्टेप में बताया कैसे बनें उनके जैसा प्लेयर

नई दिल्ली: रिंकू सिंह, आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए 5 छक्के जड़कर मैच जिताने वाला वो बल्लेबाज जिसका कारनामा अब तक क्रिकेट के गलियारों में गूंज रहा है। हर कोई रिंकू की जमकर प्रशंसा कर रहा है। बच्चा-बच्चा रिंकू सिंह जैसा खिलाड़ी बनना चाहता है। ऐसे में इस बल्लेबाज ने खुद ही […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Apr 15, 2023 11:11
Share :
IPL 2023 Rinku Singh Nitish Rana KKR
IPL 2023 Rinku Singh Nitish Rana KKR

नई दिल्ली: रिंकू सिंह, आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए 5 छक्के जड़कर मैच जिताने वाला वो बल्लेबाज जिसका कारनामा अब तक क्रिकेट के गलियारों में गूंज रहा है। हर कोई रिंकू की जमकर प्रशंसा कर रहा है। बच्चा-बच्चा रिंकू सिंह जैसा खिलाड़ी बनना चाहता है। ऐसे में इस बल्लेबाज ने खुद ही बता दिया है कि उनके जैसा प्लेयर कैसे बना जा सकता है।

कप्तान का अच्छा दोस्त बनना

दरअसल, आईपीएल के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें 3 स्टेप में ये बताया गया है कि रिंकू सिंह कैसे बन सकते हैं। इस वीडियो में रिंकू खुद आते हैं और पहले स्टेप के बारे में बात करते हुए कहते हैं- पहला स्टेप कप्तान का अच्छा दोस्त बनना है। इसके बाद वह कप्तान नितीश राणा को वॉट्सएप पर गुड मॉर्निंग मैसेज भेजते हैं। साथ ही फोन लगाकर कहते हैं मैंने आपका ब्रेकफास्ट ऑर्डर कर दिया है अब मैं आपके लिए खाने में और क्या ऑर्डर करूं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – PAK vs NZ: मैदान पर उतरते ही बाबर आजम लगाएंगे खास ‘शतक’, बन जाएंगे तीसरे खिलाड़ी

प्रैक्टि्स में जी-जान लगाना

दूसरे स्टेप के बारे में बात करते हुए रिंकू सिंह कहते हैं- प्रैक्टि्स में जी-जान लगाना। इसके बाद उनके प्रैक्टि्स करते कुछ शॉट सामने आते हैं। जैसे ही तीसरे स्टेप की बारी आती है, उनके पास शार्दुल ठाकुर आकर खड़े हो जाते हैं। वे कहते हैं- परफॉर्मेंस, सिर्फ परफॉर्मेंस। इसके बाद रिंकू सिंह के 5 छक्कों वाला वीडियो चलने लगता है। बीच में शाहरुख खान की रिंकू के साथ बातचीत भी नजर आती है, जिसमें वे उन्हें बच्चा कहकर संबोधित करते हैं।

और पढ़िए – WPL को मिलेगी बड़ी विंडो, फरवरी में होम एंड अवे फॉर्मेट के साथ होगा आयोजित

कठिन परिश्रम, लग्न और मेहनत की जरूरत

आईपीएल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- फन टेक, ये हैं वे 3 स्टेप जिससे रिंकू सिंह बना जा सकता है। हालांकि आईपीएल ने फन के तौर पर ये वीडियो शेयर किया है, साथ ही इसमें डिस्क्लेमर भी दिया है कि ये वीडियो फिक्शन पर आधारित है और इसमें अच्छे ह्यूमर का इस्तेमाल किया गया है, लेकिन इसमें कोई दोराय नहीं कि रिंकू सिंह जैसा खिलाड़ी बनने के लिए कठिन परिश्रम, लग्न और मेहनत की जरूरत होती है। केकेआर अब सन राइजर्स हैदराबाद के ईडन गार्डंस में अपना अगला मुकाबला खेलने के लिए तैयार है। इस मुकाबले में भी रिंकू सिंह से बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 14, 2023 06:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें