---विज्ञापन---

IPL 2023: शुभमन गिल ने किया बड़ा कारनामा, विराट कोहली के इस खास क्लब में हुए शामिल

GT vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के पहले क्वालिफायर में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 15 रनों से मात दे दी। इस मैच में गुजरात टाइटंस के ओपनर शुभमन गिल ने एक बार फिर से बेहतरीन पारी खेली। हालांकि वे टीम को जीत नहीं दिला पाए। इसके बावजूद क्वालिफायर 1 में 20वां […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Mar 9, 2024 22:35
Share :
IPL 2023 MI vs GT Shubman Gill

GT vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के पहले क्वालिफायर में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 15 रनों से मात दे दी। इस मैच में गुजरात टाइटंस के ओपनर शुभमन गिल ने एक बार फिर से बेहतरीन पारी खेली। हालांकि वे टीम को जीत नहीं दिला पाए। इसके बावजूद क्वालिफायर 1 में 20वां रन बनाते ही उन्होने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है।

और पढ़िए – IPL 2023: ‘उम्मीद है ये उनकी चेपॉक में आखिरी पारी नहीं होगी’ इरफान पठान ने धोनी के रिटायरमेंट को लेकर दिया बड़ा बयान

---विज्ञापन---

विराट कोहली के खास क्लब में शामिल हुए गिल

भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल लगातार अपनी बल्लेबाजी से सभी को मुरीद बना रहे हैं और नए-नए रिकॉर्ड भी अपने नाम कर रहे हैं। शुभमन गिल ने सीएसके के खिलाफ 42 रन बनाए। इसी के साथ उन्होंने आईपीएल 2023 में अपने 700 रन पूरे कर लिए हैं। वह आईपीएल के एक सीजन में 700 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले साल 2016 के सीजन में विराट कोहली ने 973 रन बनाए थे।

700 Runs in IPL: आईपीएल के एक सीजन में 700 रन बनाने वाले खिलाड़ी

-विराट कोहली- 973 रन, 2016
-जोस बटलर- 863 रन, 2022
-डेविड वार्नर- 848 रन, 2016
-केन विलियमसन-735 रन, 2018
-क्रिस गेल – 733 रन, 2012
-माइकल हसी – 733 रन, 2013
-फाफ डु प्लेसिस – 730 रन, 2023
-क्रिस गेल – 708 रन, 2013
-शुभमन गिल – 722 रन, 2023

---विज्ञापन---

और पढ़िए – IPL 2023: ‘यही उनकी खूबसूरती है’, करारी हार के बाद पांड्या ने MS धोनी की तारीफ में कही बड़ी बात

शुभमन गिल का आईपीएल 2023 में प्रदर्शन

बता दें कि शुभमन गिल इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के सीजन में शुरुआत से ही दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने अब तक खेले गए 15 मुकाबलों में 722 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 71 चौके और 23 छक्के जड़े हैं। गिल ने इस टूर्नामेंट में दो शतक भी जड़ दिए हैं।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

(Ambien)

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

Edited By

rahul solanki

First published on: May 24, 2023 12:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें