नई दिल्ली: कहते हैं सपने देखना कभी बंद नहीं करना चाहिए क्योंकि यही आपको किसी न किसी दिन मुकाम तक पहुंचा देते हैं। हालांकि इसके लिए मेहनत और लग्न की जरूरत होती है। क्रिकेट के ज्यादातर खिलाड़ियों की कहानी इसी सपने और संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती है। कभी धोनी के जैसा बल्ला खरीदने की चाहत रखने वाले युवा खिलाड़ी शेख रशीद आज CSK में अपने आइडल से क्रिकेट के गुर सीख रहे हैं। रशीद 2022 विश्व कप विजेता अंडर-19 टीम का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में अर्धशतक बनाया था, जिसे भारत ने चार विकेट से जीता था।
मैं पूरे दिन बस रोता रहा
हाल ही एक एपिसोड में CSK के उभरते हुए क्रिकेटर शेख रशीद एक घटना को याद कर भावुक हो गए। उन्होंने खुलासा किया कि कैसे वह ‘रीबॉक’ बैट पाने के लिए तरस रहे थे। इस बैट को उनके आइडल धोनी ने इस्तेमाल किया था।
रशीद ने कहा- मेरा आठवां जन्मदिन था। मैंने पापा से कहा कि मुझे रीबॉक बैट चाहिए। धोनी भाई उस बल्ले का इस्तेमाल करते थे और उस समय हमारे पास इतने पैसे नहीं थे इसलिए हम वह बल्ला नहीं खरीद सके। उसके बाद मैं पूरे दिन बस रोता रहा।
20 लाख रुपये में खरीदा
रशीद ने एक और घटना को याद कर कहा- एक गेम के दौरान मैं एक बॉल बॉय था, जहां मैंने किसी को रीबॉक बैट का इस्तेमाल करते हुए देखा। उस वक्त मैं किसी तरह अपनी भावनाओं को काबू कर सका। दरअसल, मैं उस बल्ले से खेलना चाहता था। आईपीएल 2023 की नीलामी में सीएसके ने 18 साल के खिलाड़ी को 20 लाख रुपये में खरीदा था। वह अपने कप्तान धोनी से क्रिकेट सीख रहे हैं। हालांकि उन्हें अभी तक मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।
माही भाई ने मुझसे कहा- बस वही करो जो तुम्हें पता है
रशीद ने धोनी से मुलाकात के बारे में कहा- “माही भाई ने मुझे ‘हाय’ कहा, यह मेरे लिए खास था। पहले मैं उनसे बस में मिला और फिर ग्राउंड पर। माही भाई ने मुझसे कहा- बस वही करो जो तुम्हें पता है। उन्होंने मुझसे अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन करने को कहा। अभ्यास खत्म करने के बाद मैंने सीखा कि टी20 प्रारूप की तैयारी कैसे की जाती है। जब मैं गेंदबाजी कर रहा था तो माही भाई मुझे सलाह देते थे कि मैं क्या कर सकता हूं। वह गेंद को हिट करने के बाद सुझाव भी देते थे। CSK ने सात मैचों में से पांच में जीत हासिल की है। वे अब गुरुवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेंगे।