IPL 2023: आईपीएल 2023 का रोमांच जारी है। इस सीजन जहां गेदंबाज जलवा दिखा रहे हैं तो वहीं बल्लेबाज भी अपनी बैटिंग का शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। सबसे ज्यादा जिस खिलाड़ी ने प्रभावित किया है, वो राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हैं, जिन्होंने इस सीजन 56 मैचों के बाद 75 चौके लगाए हैं। वह इस सीजन सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले नंबर 1 बल्लेबाज हैं।
56 मैचों के बाद सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
75- यशस्वी जायसवाल (RR)
54- डेवोन कॉनवे (CSK)
49- शिखर धवन (PBKS)
48- शुभमन गिल (GT)
46- डेविड वार्नर (DC)
45- फाफ डु प्लेसिस (CSK)
42- जोश बटलर (RR)
41- सूर्यकुमार यादव (MI)
39- विराट कोहली (RCB)
38- ईशान किशन (MI)
नंबर एक पर जासवाल, ठोक चुके हैं 575 रन
राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल इस सीजन कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने 56वें मुकाबले में केकेआर के खिलाफ 98 रनों की तूफानी पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 13 चौके लगाए। यह खिलाड़ी ऑरेंज कैप की रेस में भी दूसरे नंबर पर है। जायसवाल ने 12 मैचों में 575 रन बनाए हैं।