Wednesday, 24 April, 2024

---विज्ञापन---

IND vs BAN: ये जादुई स्पिनर तोड़ सकता है बांग्लादेश की कमर, दो मैचों में कर चुका है 15 बल्लेबाजों का शिकार

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच कल से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा, भारतीय टीम ने आज चटगांव के मैदान पर प्रैक्टिस करके सीरीज की तैयारियां भी शुरू कर दी है, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भारत के लिए यह सीरीज बेहद अहम साबित होने वाली है, ऐसे में टेस्ट सीरीज के […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 14, 2022 09:57
Share :
spinner saurabh kumar
spinner saurabh kumar

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच कल से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा, भारतीय टीम ने आज चटगांव के मैदान पर प्रैक्टिस करके सीरीज की तैयारियां भी शुरू कर दी है, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भारत के लिए यह सीरीज बेहद अहम साबित होने वाली है, ऐसे में टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया ने कुछ नए खिलाड़ियों को भी मौका दिया है, जो बांग्लादेश के खिलाफ शानदार बॉलिंग कर सकते हैं।

टीम इंडिया में उत्तर प्रदेश से आने वाले स्पिनर सौरभ कुमार को भी टेस्ट टीम में शामिल किया है, हाल ही में सौरभ ने घरेलु क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था, उनके इसी खेल उन्हें टीम इंडिया में एंट्री मिली है।

और पढ़िए – IND vs BAN 1st Test: क्या बारिश बिगाड़ेगी मैच का रोमांच ? यहां देखें पिच रिपोर्ट और चटगांव का लाइव वेदर अपडेट

सौरभ को मिला 15 विकेट चटकाने का इनाम

दरअसल, सौरभ कुमार को इंडिया ए टीम में शामिल किया गया था, जहां उन्होंने बांग्लादेश ए टीम के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था, सौरभ ने दो टेस्ट मैचों में 15 विकेट निकाले थे, उन्होंने पहले मैच में बांग्लादेश ए के 9 बल्लेबाजों का शिकार किया था, जबकि दूसरे टेस्ट मैच में सौरभ ने 6 बल्लेबाजों को आउट किया था। उनके इसी प्रदर्शन की बदौलत उनका चयन टेस्ट टीम के लिए किया गया है।

सौरभ बल्लेबाजी में भी माहिर

खास बात यह है कि सौरभ कुमार गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी माहिर हैं, ऐसे में उन्हें टेस्ट टीम में रविंद्र जड़ेजा का विकल्प माना जा रहा है। सौरभ पिछले 8 सालों से घरेलु क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, सौरभ ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2014 में पंजाब की तरफ से की थी। उसके बाद वह यूपी और दिल्ली से भी खेल चुके है।

IPL भी खेल चुके हैं सौरभ

सौरभ के नाम प्रथम श्रेणी में 11 अर्धशतक लगाने का भी रिकॉर्ड है। उन्होंने कई बार अपने बल्ले से भी उत्तर प्रदेश की टीम को जीत दिलाई है। उनकी औसत 30 की रही है। खास बात यह है कि सौरभ आईपीएल भी खेल चुके हैं, वह पंजाब किंग्स इलेवन की तरफ से खेले हैं।

और पढ़िए – IND vs BAN 1st Test: भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का किया फैसला, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

बांग्लादेश के खिलाफ कर सकते हैं शानदार प्रदर्शन

सौरभ कुमार को इस साल श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भी स्क्वॉड में रखा गया था, लेकिन वहां उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिल पाया था। हालांकि अब उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ भी टीम इंडिया में शामिल किया गया है, अगर सौरभ को मौका मिलता है तो वह बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Dec 13, 2022 05:01 PM
संबंधित खबरें