---विज्ञापन---

‘तुला मानला भाऊ…’, सूर्यकुमार यादव का तूफान देख कोहली-सहवाग गदगद, जानिए क्या होता है इसका मतलब

नई दिल्ली: सूर्यकुमार यादव का बल्ला लगातार आग उगल रहा है। शुक्रवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सूर्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों में 11 चौके-6 छक्के ठोक 210 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 103 रन कूट डाले। सूर्या ने आतिशी अंदाज में अपने आईपीएल करियर की पहली सेंचुरी […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: May 13, 2023 16:47
Share :
IPL 2023 MI vs GT Suryakumar Yadav Virat Kohli Virender Sehwag
IPL 2023 MI vs GT Suryakumar Yadav Virat Kohli Virender Sehwag

नई दिल्ली: सूर्यकुमार यादव का बल्ला लगातार आग उगल रहा है। शुक्रवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सूर्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों में 11 चौके-6 छक्के ठोक 210 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 103 रन कूट डाले।

सूर्या ने आतिशी अंदाज में अपने आईपीएल करियर की पहली सेंचुरी जमाई। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सूर्या की सुनामी देख क्रिकेट के दिग्गज दंग रह गए। विराट कोहली और पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग इस शानदार पारी पर रिएक्ट किए बिना नहीं रह सके।

---विज्ञापन---

कोहली ने लिखा- तुला मानला भाऊ

विराट कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर मराठी में लिखा- तुला मानला भाऊ…इसका मतलब ‘तुम्हें मान गया भाई’ होता है।

वहीं वीरेंद्र सहवाग भी सूर्या की बल्लेबाजी के मुरीद हो गए। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- 17वें ओवर की समाप्ति पर 53 नॉटआउट और 20वें ओवर तक नाबाद 103। अतुल्य सूर्यकुमार यादव। गजब बल्लेबाजी।

मुंबई इंडियंस ने खड़ा किया 218 रन का स्कोर 

सूर्या की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने इस अहम मुकाबले में 218 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। सूर्यकुमार के अलावा ओपनर ईशान किशन ने 31 और रोहित शर्मा ने 29 रन की शानदार पारी खेली। वहीं इम्पेक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे विष्णु विनोद ने 20 गेंदों में 30 और नेहल वढेरा ने 7 गेंदों में 15 रन बनाए।

राशिद खान ने फिर दिखाया कमाल, चटकाए 4 विकेट   

गुजरात टाइटंस की ओर से राशिद खान एक बार फिर चमके। उन्होंने 4 ओवर में 40 रन देकर 4 विकेट चटकाए। मोहित शर्मा को एक विकेट मिला। उनके अलावा सभी गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए। मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में 53, अल्जारी जोसेफ ने 4 ओवर में 52 और नूर अहमद ने 4 ओवर में 38 रन लुटाए।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: May 12, 2023 10:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें