IPL 2023 MI vs GT Preview: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला जाएगा। मैच का आयोजन वानखेड़े स्टेडियम में शाम को 7:30 बजे से किया जाएगा। मैच से पहले प्वाइंट्स टेबल में गुजरात की टीम नंबर 1 पर मौजूद है वहीं मुंबई इंडियंस चौथे स्थान पर मौजूद है।
आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस का सफर
आईपीएल के 16वें सीजन में मुंबई इंडियंस ने अब तक 11 मैच खेले हैं। जिसमें उसे 6 में जीत और 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम ने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मात दी थी। अगर वह ये मैच जीत जाती है तो प्लेऑफ के और करीब आ जाएगी।
मुंबई के टॉप खिलाड़ी
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में मुंबई इंडियंस की तरफ से सबसे ज्यादा रन ईशान किशन ने बनाए हैं। जिन्होंने 11 मैचों में ही 335 रनों का आंकड़ा छू लिया है।वहीं गेंदबाजी में पीयूष चावला ने 17 विकेट झटक लिए हैं। इन दोनों के अलावा सूर्यकुमार यादव और नेहल वधेरा भी लय में नजर आ रहे हैं।
आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस का सफर
गुजरात को इस सीजन अब तक खेले गए 11 मैचों में से 8 में जीत और 3 में हार मिली है। टीम के पास 16 पॉइंट्स हैं। अगर वह ये मैच जीत जाती है तो प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन जाएगी।
गुजरात के टॉप खिलाड़ी
आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के लिए सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल ने बनाए हैं। उन्होंने 11 मैचों में 469 रन जोड़ लिए हैं। इसके अलावा गेंदबाजी की कमान मोहम्मद शमी ने संभाल रखी है। उन्होंने अब तक 19 विकेट ले लिए हैं। इसके अलावा राशिद खान भी बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं।
MI vs GT Head to Head: कौन किसपर भारी?
मुंबई और गुजरात के बीच ओवरऑल हेड टु हेड की बात करें तो दोनों टीमें दो बार आमने-सामने हुई हैं। जिनमें मुंबई को एक और गुजरात को भी एक जीत मिली है।
Wankhede Pitch Report: कैसी है वानखेड़े की पिच?
वानखेड़े स्टेडियम की पिच लाल मिट्टी से बनी है स्टेडियम की सतह को काफी कठोर बनाती है जिससे गेंदबाज को यहां अच्छा उछाल मिलता है। यहां टी20 में पिच का मिजाज अलग होता है। वानखेड़े स्टेडियम के पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां पर हमें हर बार बड़े स्कोर वाले मुकाबले देखने को मिलते हैं। इस वजह से बल्लेबाज यहां पर बेहतरीन बल्लेबाजी करने में सहायक हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वाधेरा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय और जेसन बेहरनडॉर्फ।
गुजरात टाइटंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा।