---विज्ञापन---

MI vs CSK: फॉर्म में लौटना चाहेंगे सूर्यकुमार यादव, लेकिन MS धोनी से इस गेंदबाज रहना होगा संभलकर

MI vs CSK: आईपीएल में आज चेन्नई और मुंबई की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच होने वाला मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है। वहीं आज के मैच में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पर भी सबकी नजरें होगी। क्योंकि सूर्या लंबे वक्त से फॉर्म में नहीं हैं। ऐसे में उनसे अच्छी बल्लेबाजी […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Apr 12, 2023 14:54
Share :
Suryakumar Yadav twice Mumbai Indians Chennai Super Kings
Suryakumar Yadav twice Mumbai Indians Chennai Super Kings

MI vs CSK: आईपीएल में आज चेन्नई और मुंबई की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच होने वाला मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है। वहीं आज के मैच में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पर भी सबकी नजरें होगी। क्योंकि सूर्या लंबे वक्त से फॉर्म में नहीं हैं। ऐसे में उनसे अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद होगी। लेकिन सूर्या को चेन्नई के एक गेंदबाज से संभलकर रहना होगा।

मिचेल सैंटनर ने सूर्या को दो बार किया है आउट

चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले मिचेल सैंटनर और सूर्यकुमार यादव आज फिर आमने-सामने होंगे। दोनों के बीच अब तक खेले गए टी-20 मैचों में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला है। सैंटनर अब तक सूर्या पर भारी पड़ते हुए नजर आए हैं। सुर्यकुमार को मिचेल सैंटनर ने दो बार आउट किया है, जबकि उनकी 56 गेंदों पर सूर्या केवल 52 रन ही बना सके हैं। जो सूर्या की बल्लेबाजी के हिसाब से फिट नहीं बैठता।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – RCB vs LSG: आरसीबी के बल्लबाजों ने मचाया कोहराम, मैच में लगाए 15 छक्के 12 चौके

जडेजा से भी रहना होगा संभलकर

वहीं रविंद्र जडेजा भी इस वक्त शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। ऐसे में सूर्या को अगर बड़ी पारी खेलना है तो फिर उन्हें रविंद्र जडेजा से भी संभलकर रहना होगा। क्योंकि जडेजा ने सूर्या को तीन बार आउट किया है। जबकि सूर्या जडेजा की 55 गेंदों में केवल 43 रन ही बना पाए हैं। ऐसे में उन्हें इन गेंदबाजों पर सही प्रहार करना होगा।

और पढ़िए – CSK vs RR: चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का हेड टू हेड रिकॉर्ड, जानिए कौन किस पर भारी

फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे सूर्या

दरअसल, सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ मैचों से फॉर्म में नहीं चल रहे हैं। ऐसे में सूर्या फॉर्म में वापसी जरूर करना चाहेंगे। सूर्या आज अपने होम ग्राउंड में होंगे, ऐसे में उनके फैंस उनसे बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे हैं। मुंबई को अपने पहले मैच में आरसीबी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में मुंबई घर में वापसी करना चाहेगी।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 08, 2023 02:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें