IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी केदार जाधव ने आईपीएल में कप्तान एमएस धोनी के संन्यास को लेकर टिप्पणी की है। 41 वर्षीय धोनी ने इस लीग में अब तक 238 मैचों में भाग लिया है और हाल ही में बुधवार, 12 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टीम के कप्तान के रूप में उन्होंने अपना 200वां गेम खेला।
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत से पहले से ही ये अटकलें लगाई जा रही है कि ये महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है। हालांकि इसे लेकर सीएसके के कप्तान का कोई बयान नहीं आया है। लेकिन कई एक्सपर्ट्स और पूर्व क्रिकेटर्स द्वारा इसे लेकर अपनी अपनी राय व्यक्त की जा रही है। इसी कड़ी में चेन्नई के ही पूर्व खिलाड़ी केदार जाधव ने धोनी के रिटायरमेंट को लेकर भविष्यवाणी की है।
ये उनका खिलाड़ी के रुप में आखिरी साल होगा- केदार जाधव
केदार जाधव ने कहा कि -“मैं आपको 2,000 प्रतिशत निश्चितता के साथ बता रहा हूं कि यह एमएस धोनी का आईपीएल में एक खिलाड़ी के रूप में अंतिम सत्र होगा। धोनी इस जुलाई में 42 साल के हो जाएंगे। हालांकि अभी भी फिट हैं, धोनी आखिर एक इंसान भी हैं। इसलिए, मुझे लगता है कि यह उनका आखिरी सीजन होगा। फैंस को उनके किसी भी मैच को मिस नहीं करना चाहिए, उन्हें मैदान में उनकी हर गेंद पर नजर रखनी चाहिए।’
खतरनाक फॉर्म में एमएस धोनी
बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी इस साल खतरनाक फॉर्म में नजर आ रहे हैं। वे जब भी बल्लेबाजी करने आते हैं तो चौके-छक्कों की बरसात करते हैं। इस सीजन में भी उनका ये ही रुप देखने को मिल रहा है। राजस्थान के खिलाफ खेले गए मैच में भी उन्होंने आखिरी ओवर में लगातार दो छक्के जड़े थे हालांकि वे टीम को जीता नहीं पाए। उनकी बल्लेबाजी देखने के लिए जियो सिनेमा पर 2.2 करोड़ लोगों ने एक साथ फोन उठाया और इसका लुफ्त उठाया।