---विज्ञापन---

IPL 2023: खत्म नहीं हुआ RCB का सफर, प्लेऑफ के लिए कैसे कर सकती है क्वालिफाई, जानिए समीकरण

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के इस सीजन के 54 मुकाबले पूरे हो चुके हैं। मंगलवार को मुंबई में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) को मुंबई इंडियंस (MI) के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद जहां मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाकर 12 […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: May 11, 2023 12:41
Share :
IPL 2023 Points Table RCB

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के इस सीजन के 54 मुकाबले पूरे हो चुके हैं। मंगलवार को मुंबई में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) को मुंबई इंडियंस (MI) के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद जहां मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाकर 12 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है तो वहीं आरसीबी 10 अंकों के साथ सातवें स्थान पर आ गई है। हालांकि 11 में से 5 मुकाबले हारने के बावजूद आरसीबी का सफर चुनौतीपूर्ण जरूर हो गया है, लेकिन खत्म नहीं हुआ है। आइए जानते हैं कि आरसीबी इस साल प्लेऑफ के लिए कैसे क्वालिफाई कर सकती है।

सबसे पहले अपने अगले सभी मुकाबले बड़े अंतर से जीतने होंगे 

आरसीबी को यदि प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करना है तो सबसे पहले अपने अगले तीनों मुकाबले जीतने होंगे। न केवल तीन मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी, बल्कि विपक्षी टीमों को भी बड़े अंतर से हराना होगा। तब जाकर उसके पास 16 अंक होंगे और नेट रन रेट भी बेहतर होगी। फिलहाल आरसीबी की नेट रन रेट काफी खराब है। उसके पास -0.345 का NRR है।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – IPL 2023: ‘बॉल कहां डालें…’, सूर्यकुमार यादव के खिलाफ मुकाबले से पहले उलझन में पड़े राशिद खान

दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर 

इन तीनों मुकाबलों में जीत के साथ ही आरसीबी को उम्मीद करनी होगी कि राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स अपने अगले तीन मुकाबलों में से कम से कम एक मैच हार जाएं। फिलहाल इन तीनों टीमों के पास 10-10 अंक हैं। एक-एक मैच हारने से ये टीमें 14 अंक तक ही पहुंच पाएंगी। ऐसी स्थिति में 16 अंकों के साथ आरसीबी क्वालिफाई कर सकती है। सन राइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स से भी कम से कम एक-एक मुकाबला हारने की उम्मीद करनी होगी। दोनों टीमों के पास फिलहाल 8-8 अंक ही हैं। एक मुकाबला हारते ही ये टीमें 14 अंक तक ही पहुंच पाएंगी।

और पढ़िए – IPL 2023: ‘वे आरसीबी के साथ गली क्रिकेट खेल रहे थे’ सूर्यकुमार यादव के फैन हुए सुनील गावस्कर, कही ये बात

यहां फंसेगा पेच 

आरसीबी की चुनौती इसलिए भी कम नहीं है क्योंकि गुजरात टाइटंस 11 मैचों के बाद 16, सीएसके 13, एमआई 12 और एलएसजी 11 अंकों के साथ टॉप 4 पर कब्जा जमाए बैठी हैं। ऐसे में 16 अंकों के साथ आरसीबी को उम्मीद करनी होगी कि गुजरात टाइटंस अपने अगले सभी मुकाबले हार जाए। वहीं सीएसके और एमआई एक से ज्यादा न जीत पाएं। वहीं एलएसजी से उम्मीद करनी होगी कि वह दो से ज्यादा मैच न जीतने पाए। इससे जीटी 16, सीएसके 15, एमआई 14 और एलएसजी 15 अंकों तक ही पहुंच पाएगी। ऐसे में आरसीबी का संभावित खतरा कम हो जाएगा। आरसीबी के लिए यूं तो चुनौतियों कम नहीं हैं, लेकिन क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आरसीबी अगले मुकाबलों में कैसा प्रदर्शन करती है।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: May 10, 2023 05:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें