---विज्ञापन---

IPL 2023: ‘वे आरसीबी के साथ गली क्रिकेट खेल रहे थे’ सूर्यकुमार यादव के फैन हुए सुनील गावस्कर, कही ये बात

MI vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में मंगलवार को सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ पारी खेली और सभी को अपना मुरीद बना लिया। उन्होंने 237 की स्ट्राइट रेट से बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों से मैच छीन लिया। उनकी पारी को देखकर भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर भी काफी खुश […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: May 11, 2023 12:19
Share :
IPL 2023 MI vs RCB Suryakumar Yadav (1)

MI vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में मंगलवार को सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ पारी खेली और सभी को अपना मुरीद बना लिया। उन्होंने 237 की स्ट्राइट रेट से बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों से मैच छीन लिया। उनकी पारी को देखकर भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर भी काफी खुश नजर आए और सूर्या की तारीफों के पुल बांध दिए।

सूर्यकुमार यादव की पारी देख गावस्कर को आई गली क्रिकेट की याद

टी20 के नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की पारी देख भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर को गली क्रिकेट की याद आ गई। उन्होंने मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि “SKY गेंदबाजों के साथ खिलवाड़ कर रहा था। जब वह इस तरह बल्लेबाजी करता है तो आपको गली क्रिकेट का अहसास होता है। वह अभ्यास और कड़ी मेहनत के साथ बेहतर हो गया है। उसका निचला हाथ इतना शक्तिशाली है कि वह इसे पूर्णता के लिए उपयोग करता है। RCB के खिलाफ, उसने अच्छी शुरुआत की।’

---विज्ञापन---
और पढ़िए – पैपराजी ने अनुष्का शर्मा को कह दिया सर, विराट कोहली ने लिए मजे, देखें वीडियो

नेहल वढ़ेरा ने भी गावस्कर को किया इंप्रेस

सूर्यकुमार यादव के अलावा इस मैच में युवा खिलाड़ी नेहल वढेरा ने भी शानदार पारी खेली। उन्होंने टीम के लिए मात्र 34 गेंदो पर 52 रन बनाए और सूर्या का दमदार साथ दिया। उनकी पारी देखकर भी गावस्कर खुश हुए। उन्होंने कहा “जब आप सूर्या के साथ बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो आपका आत्मविश्वास बढ़ जाता है, लेकिन नेहल वढेरा की पारी की सबसे अच्छी बात यह थी कि वह सूर्या जैसे शॉट खेलने के बारे में नहीं सोच रहे थे। उनके बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि उनका संतुलन था, शानदार।”

और पढ़िए – Boxing World Championships: भारतीय मुक्केबाजों ने दिखाया दम, निशांत, हुसैन और दीपक ने पक्के किए पदक

ऐसे मैच जीती मुंबई इंडियंस की टीम

वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्लेन मैक्सवेल (68) और फाफ डु प्लेसिस (65) के अर्धशतकों की मदद से 199/6 का स्कोर बनाया। जवाब में मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव की पारी (83) की बदौलत 17वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया। सूर्या ने इस पारी की बदौलत आईपीएल में अपने 3000 रन भी पूरे किए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: May 10, 2023 02:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें