---विज्ञापन---

IPL 2023: इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेंगे पांड्या, गिल के साथ ये दिग्गज कर सकता है ओपनिंग!

IPL 2023: 31 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का आगाज हो रहा है। पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होगा। इस मुकाबले में कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आत्मविश्वास से भरे होंगे, क्योंकि पिछली बार उन्होंने आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। इस सीजन […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Mar 28, 2023 14:24
Share :
IPL 2023 GT vs CSK first match Possible playing 11 of Gujarat Titans

IPL 2023: 31 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का आगाज हो रहा है। पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होगा। इस मुकाबले में कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आत्मविश्वास से भरे होंगे, क्योंकि पिछली बार उन्होंने आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। इस सीजन में वह दोबारा गुजरात टीम को चैंपियन बनाने के लिए पूरे सीजन में एक मजबूत प्लेइंग 11 के साथ उतरेंगे।

इस आर्टिकल में हम आपके लिए आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटन्स की संभावित प्लेइंग 11 के बारे में विस्तार से जानते हैं। कप्तान हार्दिक पांड्या पहले ही मैच में चेन्नई के खिलाफ एक मजबूत प्लेइंग 11 के साथ उतर सकते हैं। नीचे जानिए इन प्लेयर्स के बारे में…

---विज्ञापन---

गुजरात टाइटन्स की संभावित प्लेइंग 11 (Possible playing 11 of Gujarat Titans)

1. शुभमन गिल

गिल सलामी बल्लेबाज हैं। उनके पास जबरदस्त फॉर्म है। उन्होंने आईपीएल 2022 के 16 मैच में 34.50 औसत से 483 रन बनाए थे। वह आईपीएल के 74 मैच में 1900 रन बना चुके हैं।

---विज्ञापन---

2. ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर)

साहा गिल के जोड़ीदार हो सकते हैं। पिछले सीजन साहा ने 11 मैचों में 31 की औसत से 317 रन बनाए थे। साहा आईपीएल में कुल 144 मैच खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 2427 रन बनाए। वह 1 शतक भी लगा चुके हैं।

3. केन विलियमसन

केन विलियमसन मिडिल ऑर्डर को मजबूती देते हैं। उन्होंने इस लीग सनराइजर्स के लिए कई मैच विनिंग पारियां खेली हैं। यह गुजरात के लिए नंबर तीन पर खेल सकते हैं। उन्होंने आईपीएल के 76 मैचों में 18 अर्धशतक के साथ 2101 रन बनाए हैं।

4. हार्दिक पांड्या (कप्तान)

कप्तान हार्दिक पांड्या चौथे नंबर पर उतरेंगे। पिछले सीजन उन्होंने 15 मैचों में 487 रन बनाए थए। इस दौरान 8 विकेट निकाले थे। गुजार ने पांड्या को 15 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर साइन किया था। लिहाजा उन्होंने इस टीम को पहली बार में ही चैंपियन बना दिया। पांड्या आईपीएल में 107 मैच खेल चुके हैं, जिनमें वह 1963 रन और 50 विकेट ले चुके हैं।

5. डेविड मिलर

गुजरात के लिए पांचवे नंबर पर खतरनाक बल्लेबाज डेविड मिलर उतर सकते हैं। मिलर ने को गुजरात ने मेगा नीलामी में 3 करोड़ रुपये में खरीदा था। आईपीएल रिकॉर्ड, 105 मैच, 2455 रन, 1 शतक। पिछले सीजन उन्होंने 16 मैच में 68.71 की औसत के साथ 481 रन बनाए थे और अपनी टीम को अहम मैच भी जिताए थे।

6. राहुल तेवतिया

गुजरात के लिए राहुल तेवतिया निचले आर्डर में तूफानी बैटिंग कर सकते हैं। यह गेंद-बल्ले से कमाल दिखआते हैं। पिछले सीजन उन्होंने 12 पारियों में 31 के औसत और 147+ स्ट्राइक रेट से 217 रन बनाए थे। तेवतिया आईपीएल के 64 मैचों में 738 रन बना चुके हैं।

7. मैथ्यू वेड

गुजरात के लिए नंबर 7 पर मैथ्यू वेड खेल सकते हैं। ये फिनिशर की भूमिका में दिख सकते हैं, जो विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं। उन्होंने मेगा नीलामी में 2.40 करोड़ रुपये में खरीदा गया है। पिछले सीजन इस खिलाड़ी ने 5 मैच में सिर्फ 68 रन बनाए थे।

8 . राशिद खान

राशिद खान इस टीम की मजबूत कड़ी हैं। वह नंबर आठ पर आकर तूफानी बैटिंग कर सकते हैं। उनकी गेंदों को खेलना आसान नहीं हैं। पिछले सीजन 16 मैचों में इस लेग स्पिनर ने 19 विकेट निकाले थे। उनकी इकॉनमी 6.59 की रही थी। वह सनराइजर्स में 5 सीजन बिताने के बाद 15 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर इस टीम में शामिल हुए थे। वह आईपीएल में अब तक 92 मैच में 313 रन और 112 विकेट निकाल चुके हैं।

9 . मोहम्मद शमी

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शमी इस टीम के लीड बॉलर हैं। पिछले सीजन में उन्होंने 8.0 इकॉनमी रेट से 12 मैच में 20 विकेट निकाले थे। उन्हें इस टीम ने 6.25 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था। शमी आईपीएल में 93 मैच खेले चुके हैं, जिनमें उन्होंने 99 विकेट निकाले।

10 . शिवम मावी

गुजरात के लिए नंबर 10 पर तेज गेंदबाज शिवम मावी होंगे, जिन्हें नीलामी के दौरान इस टीम ने 6 करोड़ रुपये दिए थे। वह पिछला सीजन केकेकआर के लिए खेले थे। वह आईपीएल के 32 मैचों में 8.71 की महंगी इकॉनमी के साथ 30 विकेट निकाल चुके हैं।

11. यश दयाल

गुजरात के पास यद दयाल के रूप में 11 नंबर पर घातक सीम गेंदबाज हैं। इस बॉलर के लिए 2022 की मेगा नीलामी में टीम ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्हें पिछले सीजन डेब्यू करते हुए 9 मैचों में 11 विकेट निकाले थे। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए फाइनल में दयाल ने 3 ओवर में 1 विकेट लेकर 18 रन दिए थे।

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

First published on: Mar 28, 2023 02:24 PM
संबंधित खबरें