IPL 2023 Final, CSK vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में 28 मई 2023 को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम को 7:30 बजे से आयोजित किया जाएगा। मैच में सीएसके की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी करेंगे वहीं गुजरात टाइटंस की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी।
ये मैच दोनों ही टीमों के लिए बेहद जरूरी है। अगर चेन्नई इसे जीत जाती है तो वह आईपीएल के इतिहास में पांच बार चैंपियन बनने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। इस मामले में वह मुंबई इंडियंस की बराबरी कर लेगी। वहीं गुजरात टाइटंस लगातार दो बार टाइटल जीतने वाली सीएसके और मुंबई इंडियंस के बाद तीसरी टीम बन जाएगी।
सीएसके का आईपीएल 2023 में प्रदर्शन
चेन्नई को इस सीजन में अब तक खेले गए 15 मैचों (लीग स्टेज और प्लेऑफ) में से नौ में जीत और पांच में हार मिली है। वहीं एक मैच बारिश के कारण रद्द रहा। टीम ने इससे पहले क्ववालिफायर 1 में गुजरात टाइटंस को धूल चटाई थी।
सीएसके के टॉप खिलाड़ी
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस सीजन में सबसे ज्यादा रन डेवोन कॉन्वे ने बनाए हैं। उनके खाते में 625 रन शामिल है। गेंदबाजी में पथिराना ने 17 और देशपांडे ने 21 विकेट लिए हैं।
गुजरात टाइटंस का आईपीएल 2023 में प्रदर्शन
गुजरात टाइटंस की टीम ने इस सीजन में अब तक (लीग स्टेज और प्लेऑफ) कुल 16 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 11 में जीत मिली है और पांच में हार मिली है। टीम ने पिछले मैच में पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस को मात दी है।
गुजरात के टॉप परफॉर्मर्स
गुजरात टाइटंस के लिए इस सीजन में सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल ने बनाए हैं। गिल ने अब तक 16 मुकाबलों में ही 851 रनों जड़ दिए हैं। उन्हें रोकना सीएसके की सबसे बड़ी चुनौती होगी। टीम के लिए मोहम्मद शमी ने 28 और राशिद खान ने 27 विकेट झटके हैं।
CSK vs GT Head to Head: कौन किसपर भारी?
हेड टु हेड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल चार मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें तीन बार गुजरात को और एक बार चेन्नई को जीत मिली है।
Narendra Modi stadium pitch report
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच से बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है। तेज गेंदबाजों को पेस और बाउंस मिलेगा हालांकि दूसरी इनिंग में ओस के चलते बल्लेबाजी और भी आसान हो जाएगी। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को पांच बार जीत मिली है जबकि चेज करने वाली टीम को तीन बार जीत मिली है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा और जोशुआ लिटिल।
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, महीश तीक्षणा, मथीश पथिराना और तुषार देशपांडे।