Saturday, 20 April, 2024

---विज्ञापन---

IPL 2023: AB de Villiers ने इस खिलाड़ी को बताया रॉकस्टार प्लेयर, तारीफ में कही ये बड़ी बात

IPL 2023: 31 मार्च यानी आज से आईपीएल 2023 का आगाज होने जा रहा है। पहले ही मैच में दो चैंपियन टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिग्गदज बल्लेबाज रहे एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) ने हार्दिक पांड्या की टीम में शामिल नए खिलाड़ी […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Apr 1, 2023 11:34
Share :
IPL 2023: AB de Villiers say Kane Williamson is Rockstar player
IPL 2023: AB de Villiers say Kane Williamson is Rockstar player

IPL 2023: 31 मार्च यानी आज से आईपीएल 2023 का आगाज होने जा रहा है। पहले ही मैच में दो चैंपियन टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिग्गदज बल्लेबाज रहे एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) ने हार्दिक पांड्या की टीम में शामिल नए खिलाड़ी केन विलियमसन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

एबी डीविलियर्स ने कहा है कि ‘विलियमसन गुजरात के लिए काफी जबरदस्त बल्लेबाज साबित हो सकते हैं। वह एक ऐसे प्लेयर हैं, जो बैटिंग के साथ पारी बनाने के अलावा स्ट्राइक रेट को भी तेजी से बढ़ा सकते हैं।’ आपको बता दें कि विलियमन के लिए SRH ने रिलीज कर दिया था, जिसके बाद नीलामी में गुजरात की टीम ने उन्हें 2 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा है।

और पढ़िए – BAN vs IRE: पॉल स्टर्लिंग का तूफान, बाबर आजम के करीब पहुंचे

केन विलियमसन को रॉकस्टार प्लेयर

एबी डीविलियर्स ने केन विलियमसन को रॉकस्टार प्लेयर बताया और जमकर तारीफ की। एबी ने कहा कि विलियमसन टी20 क्रिकेट में काफी अंडररेटेड खिलाड़ी हैं। हर कोई जानता है कि वो स्लो खेलते हैं या फिर गेंद जितना रन नहीं बनाते, लेकिन मेरे हिसाब से विलियमसन किसी भी बैटिंग लाइन को साथ लेकर चल सकते हैं, वह 170-180 के स्ट्राइक रेट से भी रन बना सकते हैं।

डिविलियर्स ने केन विलियमसन को दी ये सलाह

आईपीएल के आगाज से पहले ही डिविलियर्स ने केन विलियमसन को सलाह दी है कि उन्हें अपना नेचुरल गेम खेलना चाहिए। अगर बाकी बैटिंग लाइन अप उनके इर्द-गिर्द खेलती है तो फिर ये काफी शानदार रहेगा, क्योंकि वह 20वें ओवर तक बल्लेबाजी कर सकते हैं। उनका यही रोल रहने वाला है।’

और पढ़िए – ‘बाबर आजम के लिए दोगुने पैसे दूंगा…’, इंग्लैंड के स्टार गेंदबाज ने दिया बड़ा बयान

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान रह चुके हैं विलियमसन

केन विलियसन एक क्लास प्लेयर हैं। वह न्यूजीलैंड के कप्तान रह चुके हैं। आईपीएल 2022 में वह सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा रहे थे। एसआरएच ने उनकी कप्तानी में 2018 के आईपीएल सीजन में फाइनल तक सफर तय किया था, लेकिन पिछले कुछ सीजन एसआरएच का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, विलियसन भी बढ़िया खेल नहीं दिखा पाए थे।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Mar 31, 2023 03:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें