INDW vs AUSW 2nd ODI Mumbai Wankhede: भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच वानखेड़े में तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला जारी है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। उसके बाद पहले खेलते हुए कंगारू टीम निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 258 रन ही बना पाई। भारतीय टीम के लिए स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने कमाल की गेंदबाजी की और 10 ओवर में महज 38 रन देकर पांच विकेट अपने नाम लिए।
दीप्ति ने तोड़ा 41 साल पुराना रिकॉर्ड
दीप्ति साथ ही अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे अच्छी गेंदबाजी करने वाली एशियाई गेंदबाज बन गई हैं। इससे पहले 1982 में भारत की सांड्रा ब्रेगैन्जा ने शानदार गेंदबाजी की थी। आइए देखते हैं सभी टॉप स्पेल:-
- दीप्ति शर्मा (India) – 5/38
- सैंड्रा ब्रैगेन्जा (India) – 4/24
- नूशीन अल खदीर (India) – 4/41
- रुमेली धर (India) – 4/53
- झूलन गोस्वामी (India) – 3/6
- शशी गुप्ता (India) – 3/19
Deepti Sharma sizzled with a five-wicket haul in Mumbai as India restricted Australia to a modest total 🌟#INDvAUS 📝: https://t.co/VH58dmw7Ed pic.twitter.com/czvgYDAXeh
— ICC (@ICC) December 30, 2023
---विज्ञापन---
भारतीय टीम की लचर फील्डिंग
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लिए फीबी लिचफील्ड ने 63 और एलिस पेरी ने 50 रनों की पारी खेली। अंत में अलाना किंग ने तेजतर्रार 17 गेंदों पर 28 रन बनाए। इस पारी में उनके तीन छक्के शामिल थे। पूजा वस्त्राकर के आखिरी ओवर में अलाना ने 18 रन बटोरे। पारी के बाद अलाना किंग ने भारतीय टीम की फील्डर्स का धन्यवाद अदा किया। उन्होंने बताया कि भारतीय खिलाड़ियों ने सात कैच छोड़े। यानी ऑस्ट्रेलियाई टीम को अगर वो जीवनदान नहीं मिले होते तो वह 250 तक भी नहीं पहुंच पाती शायद।
Innings Break!
Australia post 258/8 in the first innings.@Deepti_Sharma06 stars with a FIFER for #TeamIndia 👏👏
Over to our batters 💪
Scorecard ▶️ https://t.co/yDjyu27FoW#INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/4gbRMVHore
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 30, 2023
भारत के पास शानदार मौका
भारतीय टीम ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लाइनअप के खिलाफ 280 से ऊपर का स्कोर बनाया था। हालांकि कंगारू टीम ने 6 विकेट से वो मुकाबला जीत लिया था। पर यहां पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत को सिर्फ 259 का लक्ष्य दिया है। वनडे क्रिकेट में यह कुछ खास लक्ष्य नहीं है। वहीं पहले मैच में टीम स्मृति मंधाना के बिना उतरी थी लेकिन यहां मंधाना लौट आई हैं। ऐसे में टीम का बल्लेबाजी क्रम मजबूत है।
5⃣-wicket haul for @Deepti_Sharma06! 🙌 🙌
Her second FIFER in ODIs 👏 👏
Well done! 👍 👍
Follow the Match ▶️ https://t.co/tcRzOw7Tox #TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Orw1E1OEAm
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 30, 2023
श्रेयंका को मिला पहला वनडे विकेट
अब देखना होगा कि क्या तीन मैचों की सीरीज के इस मैच में भारत जीत के साथ वापसी करेगा और 1-1 की बराबरी कर पाता है या नहीं। टीम इंडिया के लिए इस मैच में दीप्ति के अलावा स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर को भी 1-1 सफलता मिली। वहीं डेब्यूटेंट श्रेयंका पाटिल ने एक विकेट लिया। श्रेयंका ने अपने डेब्यू मैच में कमाल की गेंदबाजी की और 10 ओवर में 43 रन देकर 1 विकेट लिया। उन्होंने सेट बैटर फीबी लिचफील्ड का विकेट लिया था।
यह भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या बाहर, रोहित शर्मा बने कप्तान; खास वनडे टीम में 6 स्टार भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह
यह भी पढ़ें- Team India 2024: साउथ अफ्रीका के बाद इन 6 टीमों के खिलाफ होगी भारत की सीरीज, देखें शेड्यूल